लाइव न्यूज़ :

पीईएसबी को ओएनजीसी प्रमुख के लिये कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिला

By भाषा | Updated: June 4, 2021 22:31 IST

Open in App

नयी दिल्ली, चार जून सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिये उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करने वाले सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) को दो मौजूदा आईएसएस अधिकारियों सहित नौ उम्मीदवारों में से देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी के प्रमुख पद के लिये कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल पाया।

पीईएसबी ने ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के लिये नौ लोगों का साक्षात्कार किया। ओएनजीसी प्रमुख के पद के लिये 10 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

पीईएसबी ने साक्षात्कार के बाद जारी नोटिस में कहा, ‘‘कंपनी के विजन और उसके रणनीतिक महत्व तथा भविष्य को ध्यान में रखते हुये बोर्ड ने किसी भी उम्मीदवार की सिफारिश नहीं की है और एक खोज समिति गठित करने का फैसला किया। ’’

जिनका साक्षात्कार लिया गया उनमें अविनाश जोशी और नीरज वर्मा जैसे नौकरशाह शामिल हैं। उनके अलावा मेंगलूर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) की निदेशक वित्त पोमिला जसपाल, ओएनजीसी के निदेशक प्रौद्योगिकी और फील्ड सेवायें, ओम प्रकाश सिंह कुछ अन्य प्रमुख नाम हैं जिनका साक्षात्कार लिया गया।

दोनों ही नौकरशाह 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और असम-मेघालय कैडर से जुड़े हैं। दोनों ही असम सरकार में प्रधान सचिवों के पद पर हैं। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध ब्यौरे में यह जानकारी है।

जिन अन्य लोगों के साक्षात्कार लिये गये उनमें ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक संदीप गुप्ता, पंकज कुमार और ओमकार नाथ ग्यानी, ओएनजीसी अतिरिक्त महा निदेशकआनंद गुप्ता और कंटेनर कार्पोरेशन आफ इंउिया के निदेशक- वित्त मनोज कुमार दुबे शामिल हैं। सिक्युरिटी प्रिंटिग एण्ड मिंटिंग कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के निदेशक वित्त अजय अग्रवाल ने भी आवेदन किया था लेकिन वह साक्षात्कार के लिये नहीं पहुंचे।

पीईएसबी के आध्यक्ष पर इस समय मल्लिका श्रीनिवासन हैं। ट्रैक्टर्स एंड फार्म एक्यूपमेंट (टाफे) लि. की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक है। उनकी नियुक्त अप्रैल में की गयी। वह इस पद पर निजी क्षेत्र से चुनी गयी पहली व्यक्ति हैं।

ओएनजी के पिछले अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शशि शंकर गत मार्च में सेवा निवृत्त हुए । उसके बाद कंपनी के निदेशक (वित्त) सुभाष कुमार को कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटHaryana vs Jharkhand, Final: 18 दिसंबर को झारखंड-हरियाणा में फाइनल मुकाबला, मप्र, राजस्थान, मुंबई, आंध्र, हैदराबाद और पंजाब बाहर

क्रिकेटIPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

क्रिकेटIPL 2026 Auction: मुंबई के सरफराज खान को CSK ₹75 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा, पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे

क्रिकेटIPL Auction: सबसे महंगे अनकैप्‍ड प्‍लेयर Prashant Veer, 14.20 करोड़ में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने खरीदा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारभोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजनाः संचालन और रखरखाव के लिए 90 67 करोड़ रुपये, अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ रुपये

कारोबारPetrol-Diesel Price: अमरावती में पेट्रोल की कीमत 109.74 रुपये प्रति लीटर और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 82.46 रुपये, आंध्र प्रदेश में सबसे महंगा