लाइव न्यूज़ :

लोगों में यात्रा के प्रति आत्मविश्वास लौट रहा है, भारत में सबसे ज्यादा होटल बुकिंग: ओयो

By भाषा | Updated: December 30, 2020 21:36 IST

Open in App

मुंबई, 30 दिसंबर कोविड-19 महामारी का सबसे बुरा असर भले ही यात्रा और पर्यटन क्षेत्र पर पड़ा हो लेकिन अब लोगों के बीच यात्रा को लेकर आत्मविश्वास लौटने लगा है। आतिथ्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओयो के सर्वेक्षण के मुताबिक अर्थव्यवस्था को वापस खोलने और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को आसान बनाए जाने के बाद भारत में सबसे ज्यादा होटल बुकिंग देखी गयी है।

ओयो ने अपनी ‘ट्रैवलोपीडिया 2020’ रपट में कहा कि समाप्त होने जा रहे इस वर्ष के दौरान बुकिंग के मामले में भारत सबसे शीर्ष पर रहा है और इसमें भी 2020 में सबसे अधिक बुकिंग दिल्ली में दर्ज की गयी।

कंपनी का ट्रैवलोपीडिया 2020 सर्वेक्षण उसके मंच पर होने वाली वास्तविक होटल बुकिंग, बुकिंग रद्द होने, पूछताछ और खोजबीन परिणामों के विश्लेषण पर आधारित है।

सर्वेक्षण के मुताबिक जनवरी में 2020 की शुरुआत अच्छी रही, इस महीने में सबसे अधिक यात्राएं और बुकिंग दर्ज की गयीं। जबकि सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाये जाने के कारण अप्रैल माह में सबसे अधिक बुकिंग रद्द हुईं।

रपट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था को खोलने के बाद सबसे अधिक होटल बुकिंग मांग दिसंबर में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान देखी गयी है।

कंपनी ने कहा कि इस साल उसकी ऐप और वेबसाइट पर 85 लाख से अधिक नए खातों के माध्यम से बुकिंग की गयी।

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में पुरी देश की शीर्ष तीर्थ नगरी बनकर उभरी है। इसके बाद वृंदावन, तिरुपति, शिरडी और वाराणसी का स्थान रहा है।

वहीं समुद्र तटीय स्थलों में गोवा शीर्ष पर रहा। जबकि इसके बाद कोच्चि, विशाखापत्तनम और पुडुचेरी का स्थान रहा। व्यावसायिक यात्रा की दृष्टि से सबसे अधिक बुकिंग क्रमश: दिल्ली, बेंगलुरू और हैदराबाद में दर्ज की गयी।

जयपुर, गोवा और कोच्चि घरेलू यात्रियों की पसंद रही। दिसंबर में 17 लाख लोगों ने सप्ताहांत के दौरान चेक-इन किया। 12 दिसंबर के सपताहांत में सबसे ज्यादा बुकिंग देखी गई। 31 दिसंबर के आसपास बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है क्योंकिं इनमें तेजी देखी जा रही है।

ओयो होटल्स एण्ड होम्स, भारत और दक्षिण एशिया के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, ‘‘ओयो ट्रवलोपिडिया के निष्कर्षों से पता चलता है कि भारत एक बार फिर से यात्रा के लिये तैयार है और हम यहां ओयो में अपने भागीदारों के साथ उनके स्वागत के लिये फिर से तैयार हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम इस संकट में प्रवेश करने के समय के मुकाबले इससे मजबूत होकर निकल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटHaryana vs Jharkhand, Final: 18 दिसंबर को झारखंड-हरियाणा में फाइनल मुकाबला, मप्र, राजस्थान, मुंबई, आंध्र, हैदराबाद और पंजाब बाहर

क्रिकेटIPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

क्रिकेटIPL 2026 Auction: मुंबई के सरफराज खान को CSK ₹75 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा, पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे

क्रिकेटIPL Auction: सबसे महंगे अनकैप्‍ड प्‍लेयर Prashant Veer, 14.20 करोड़ में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने खरीदा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारभोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजनाः संचालन और रखरखाव के लिए 90 67 करोड़ रुपये, अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ रुपये

कारोबारPetrol-Diesel Price: अमरावती में पेट्रोल की कीमत 109.74 रुपये प्रति लीटर और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 82.46 रुपये, आंध्र प्रदेश में सबसे महंगा