लोगों में यात्रा के प्रति आत्मविश्वास लौट रहा है, भारत में सबसे ज्यादा होटल बुकिंग: ओयो

By भाषा | Updated: December 30, 2020 21:36 IST2020-12-30T21:36:34+5:302020-12-30T21:36:34+5:30

People's confidence in travel is returning, highest hotel booking in India: Oyo | लोगों में यात्रा के प्रति आत्मविश्वास लौट रहा है, भारत में सबसे ज्यादा होटल बुकिंग: ओयो

लोगों में यात्रा के प्रति आत्मविश्वास लौट रहा है, भारत में सबसे ज्यादा होटल बुकिंग: ओयो

मुंबई, 30 दिसंबर कोविड-19 महामारी का सबसे बुरा असर भले ही यात्रा और पर्यटन क्षेत्र पर पड़ा हो लेकिन अब लोगों के बीच यात्रा को लेकर आत्मविश्वास लौटने लगा है। आतिथ्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओयो के सर्वेक्षण के मुताबिक अर्थव्यवस्था को वापस खोलने और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को आसान बनाए जाने के बाद भारत में सबसे ज्यादा होटल बुकिंग देखी गयी है।

ओयो ने अपनी ‘ट्रैवलोपीडिया 2020’ रपट में कहा कि समाप्त होने जा रहे इस वर्ष के दौरान बुकिंग के मामले में भारत सबसे शीर्ष पर रहा है और इसमें भी 2020 में सबसे अधिक बुकिंग दिल्ली में दर्ज की गयी।

कंपनी का ट्रैवलोपीडिया 2020 सर्वेक्षण उसके मंच पर होने वाली वास्तविक होटल बुकिंग, बुकिंग रद्द होने, पूछताछ और खोजबीन परिणामों के विश्लेषण पर आधारित है।

सर्वेक्षण के मुताबिक जनवरी में 2020 की शुरुआत अच्छी रही, इस महीने में सबसे अधिक यात्राएं और बुकिंग दर्ज की गयीं। जबकि सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाये जाने के कारण अप्रैल माह में सबसे अधिक बुकिंग रद्द हुईं।

रपट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था को खोलने के बाद सबसे अधिक होटल बुकिंग मांग दिसंबर में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान देखी गयी है।

कंपनी ने कहा कि इस साल उसकी ऐप और वेबसाइट पर 85 लाख से अधिक नए खातों के माध्यम से बुकिंग की गयी।

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में पुरी देश की शीर्ष तीर्थ नगरी बनकर उभरी है। इसके बाद वृंदावन, तिरुपति, शिरडी और वाराणसी का स्थान रहा है।

वहीं समुद्र तटीय स्थलों में गोवा शीर्ष पर रहा। जबकि इसके बाद कोच्चि, विशाखापत्तनम और पुडुचेरी का स्थान रहा। व्यावसायिक यात्रा की दृष्टि से सबसे अधिक बुकिंग क्रमश: दिल्ली, बेंगलुरू और हैदराबाद में दर्ज की गयी।

जयपुर, गोवा और कोच्चि घरेलू यात्रियों की पसंद रही। दिसंबर में 17 लाख लोगों ने सप्ताहांत के दौरान चेक-इन किया। 12 दिसंबर के सपताहांत में सबसे ज्यादा बुकिंग देखी गई। 31 दिसंबर के आसपास बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है क्योंकिं इनमें तेजी देखी जा रही है।

ओयो होटल्स एण्ड होम्स, भारत और दक्षिण एशिया के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, ‘‘ओयो ट्रवलोपिडिया के निष्कर्षों से पता चलता है कि भारत एक बार फिर से यात्रा के लिये तैयार है और हम यहां ओयो में अपने भागीदारों के साथ उनके स्वागत के लिये फिर से तैयार हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम इस संकट में प्रवेश करने के समय के मुकाबले इससे मजबूत होकर निकल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People's confidence in travel is returning, highest hotel booking in India: Oyo

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे