Pension Application Form: सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के लिए नया सरलीकृत पेंशन आवेदन पत्र जारी, ‘फॉर्म 6ए’ में तब्दील, जानें फायदा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2024 18:44 IST2024-08-30T18:42:13+5:302024-08-30T18:44:36+5:30
Pension Application Form: सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी सेवानिवृत्ति बकाया का भुगतान और पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया है।

file photo
Pension Application Form: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के लिए शुक्रवार को एक नया सरलीकृत पेंशन आवेदन पत्र जारी किया। कुल नौ अलग-अलग फॉर्म को एक ही फॉर्म- ‘फॉर्म 6ए’ में तब्दील कर दिया गया है, जिसे मंत्री ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया। सिंह ने कहा कि सरलीकृत फॉर्म का जारी होना नागरिकों और पेंशनभोगियों के लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार का एक और कदम है। नया फॉर्म केंद्र सरकार के उन सभी कर्मचारियों के लिए भविष्य/ई-एचआरएमएस (पोर्टल) पर उपलब्ध होगा जो दिसंबर 2024 और उसके बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं। भविष्य पोर्टल पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की एक पहल है।
जिसे सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी सेवानिवृत्ति बकाया का भुगतान और पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया है। इस प्रणाली के तहत पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों के भुगतान के लिए मंजूरी और प्रक्रिया की ऑनलाइन निगरानी की जा सकती है।
प्रणाली के जरिए ई-पीपीओ डाउनलोड किया जा सकता है। ई-एचआरएमएएस को इलेक्ट्रॉनिक मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के रूप में जाना जाता है जिसमें सरकारी कर्मचारियों के सेवा रिकॉर्ड सहित अन्य विवरण होते हैं। फॉर्म सरलीकरण केंद्र की ‘‘अधिकतम शासन-न्यूनतम सरकार’’ नीति के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है। यह पेंशन की पूरी प्रक्रिया में कागज रहित कामकाज का मार्ग प्रशस्त करेगा।