Payment system UPI: चेंज नहीं है तो यूपीआई चलेगा?, मार्च 2025 में टूटे आंकड़े, रिकॉर्ड 24.77 लाख करोड़ लेनदेन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2025 09:58 IST2025-04-02T09:57:34+5:302025-04-02T09:58:48+5:30

Payment system UPI: स्पाइस मनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिलीप मोदी ने बयान में कहा कि मार्च में यूपीआई लेनदेन एक साल पहले के मुकाबले मात्रात्मक रूप से 36 प्रतिशत की प्रभावी वृद्धि को दर्शाता है।

Payment system UPI Breaking records March 2025 24-77 lakh crore transactions Last month average Rs 79903 crore worth per day | Payment system UPI: चेंज नहीं है तो यूपीआई चलेगा?, मार्च 2025 में टूटे आंकड़े, रिकॉर्ड 24.77 लाख करोड़ लेनदेन

file photo

Highlightsफरवरी, 2025 के दौरान यूपीआई के जरिये 21.96 लाख करोड़ लेनदेन हुए थे।एनपीसीआई ने कहा कि यूपीआई से लेनदेन का मूल्य मार्च में 24.77 लाख करोड़ रुपये रहा।पिछले महीने प्रतिदिन औसतन 79,903 करोड़ रुपये का यूपीआई लेनदेन हुआ।

Payment system UPI: लोकप्रिय भुगतान प्रणाली यूपीआई के जरिये मार्च में रिकॉर्ड 24.77 लाख करोड़ लेनदेन किए गए जो फरवरी की तुलना में 12.7 प्रतिशत अधिक है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई। फरवरी, 2025 के दौरान यूपीआई के जरिये 21.96 लाख करोड़ लेनदेन हुए थे।

एनपीसीआई ने कहा कि यूपीआई से लेनदेन का मूल्य मार्च में 24.77 लाख करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले के समान महीने में 19.78 लाख करोड़ रुपये था। स्पाइस मनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिलीप मोदी ने बयान में कहा कि मार्च में यूपीआई लेनदेन एक साल पहले के मुकाबले मात्रात्मक रूप से 36 प्रतिशत की प्रभावी वृद्धि को दर्शाता है।

पिछले महीने प्रतिदिन औसतन 79,903 करोड़ रुपये का यूपीआई लेनदेन हुआ। एनपीसीआई भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली के लिए एक प्रमुख संगठन के तौर पर काम करता है। वास्तविक समय में भुगतान के लिए इस्तेमाल होने वाली यूपीआई प्रणाली का संचालन एनपीसीआई करता है।

Web Title: Payment system UPI Breaking records March 2025 24-77 lakh crore transactions Last month average Rs 79903 crore worth per day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे