लाइव न्यूज़ :

Jai Prakash Narayan International Airport: 286 मीटर लंबी सुरंग बनाने का निर्णय?, लाखों लोगों का फायदा, उतरेंगे बड़े विमान

By एस पी सिन्हा | Updated: December 12, 2024 17:16 IST

Jai Prakash Narayan International Airport: सुरंग के बनने से एयरपोर्ट का रनवे 250 से 300 मीटर तक लंबा हो जाएगा। इससे बड़े विमानों के उड़ान भरने और उतरने में आसानी होगी।

Open in App
ठळक मुद्देफुलवारी गुमटी के पास 286 मीटर लंबी एक सुरंग बनाने का निर्णय लिया है। डिजाइन तैयार करने और एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया है। विमानों के उतरने में काफी मुश्किल होती है। इससे हवाई यात्रा में खतरा भी रहता है।

Jai Prakash Narayan International Airport: बिहार की राजधानी पटना में स्थित जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की पट्टी छोटी होने की वजह से बड़े विमानों को उतरना मुश्किल होता है। ऐसे में अब इस एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में नीतीश सरकार ने पटना एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाने के लिए फुलवारी गुमटी के पास 286 मीटर लंबी एक सुरंग बनाने का निर्णय लिया है। इस सुरंग के बनने से एयरपोर्ट का रनवे 250 से 300 मीटर तक लंबा हो जाएगा। इससे बड़े विमानों के उड़ान भरने और उतरने में आसानी होगी।

रेलवे ने पुल निर्माण निगम को इस सुरंग का डिजाइन तैयार करने और एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया है। जानकारों के अनुसार इस सुरंग का निर्माण कार्य दिसंबर महीने से शुरू हो जाएगा। पटना एयरपोर्ट पर वर्तमान में रनवे छोटा होने के कारण बड़े विमानों के उतरने में काफी मुश्किल होती है। इससे हवाई यात्रा में खतरा भी रहता है।

इसीलिए रनवे को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिस कारण हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। इसी कारण पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से रेलवे को फुलवारी गुमटी के पास रनवे की लंबाई बढ़ाने को लेकर पत्र लिखा गया था। इसके बाद दोनों के बीच बैठके भी हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि फुलवारी गुमटी के सुरंग की लंबाई बढ़ा दी जाएगी।

इससे अगर एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ जाती है, तो रेलवे को कोई आपत्ति नहीं है। इसी कारण सुरंग की लंबाई बढ़ाने को लेकर पुल निर्माण निगम, एयरपोर्ट और रेलवे के बीच कवायद शुरू हुई। सुरंग के निर्माण से पहले फुलवारी गुमटी के फाटक को 15 मीटर आगे शिफ्ट किया जाएगा ताकि आवागमन बाधित न हो।

सुरंग के निर्माण के दौरान रेलवे की जमीन का इस्तेमाल एयरपोर्ट के रनवे के रूप में किया जाएगा। सुरंग की लंबाई 286 मीटर होगी। सुरंग की चौड़ाई 15 मीटर होगी। सुरंग 25 टन एक्सल लोड को सहन कर सकेगी। सुरंग के दोनों ओर 150 मीटर लंबे सर्विस रोड भी बनाए जाएंगे। इस सुरंग के निर्माण से पहले संबंधित अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने इस परियोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की और निर्माण कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

टॅग्स :पटनाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?