संसदीय समिति ने पीएसीएल निवेशकों को धन वापसी में देरी के लिए सेबी प्रमुख को फटकार लगाई

By भाषा | Updated: March 16, 2021 23:03 IST2021-03-16T23:03:04+5:302021-03-16T23:03:04+5:30

Parliamentary committee rebukes SEBI chief for delaying refund to PACL investors | संसदीय समिति ने पीएसीएल निवेशकों को धन वापसी में देरी के लिए सेबी प्रमुख को फटकार लगाई

संसदीय समिति ने पीएसीएल निवेशकों को धन वापसी में देरी के लिए सेबी प्रमुख को फटकार लगाई

नयी दिल्ली, 16 मार्च एक संसदीय समिति ने पीएसीएल निवेशकों को धन वापसी में देरी के लिए मंगलवार को सेबी प्रमुख अजय त्यागी को फटकार लगाई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इसके साथ ही सहारा, शारदा और अन्य मामलों में निवेशकों की शिकायतों के समाधान में कथित रूप से ढुलमुल रवैये के लिए भी आलोचना की।

पीएसीएल की योजना में निवेश करने वाले गौरव कुमार सोनी की अगुवाई में आई याचिकाओं पर विचार करने के बाद संसदीय समिति ने त्यागी को तलब किया। बैठक की नोटिस के मुताबिक सोनी ने आरोप लगाया कि पर्ल्स एग्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के निवेशकों को धन लौटाने में सेबी ने ढुलमुल रवैया दिखाया है।

पीएसीएल ने कथित रूप से कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लोगों ने धन लिया। सेबी ने पाया कि कंपनी ने गैरकानूनी तरीके से करीब 60,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। नियामक ने निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए कदम भी उठाए हैं।

बैठक में मौजूद सूत्रों ने कहा कि समिति के विभिन्न सदस्यों ने पीएसीएल के निवेशकों को धन वापस करने में ढुलमुल रवैये के लिए त्यागी को फटकार लगाई। सूत्रों ने कहा कि समिति के सदस्यों ने त्यागी से यह भी कहा कि वह समिति के समक्ष उपस्थित होने से परहेज न करें, जैसा कि उन्होंने इससे पहले दो बार किया।

सेबी ने पीएसीएल समूह के मामले में निवेशकों का धन वापस करने के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parliamentary committee rebukes SEBI chief for delaying refund to PACL investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे