पैनेसिया इन्फोसेक कर्मचारियों को 30 से 40 प्रतिशत अधिक वेतन देगा

By भाषा | Updated: May 20, 2021 23:16 IST2021-05-20T23:16:02+5:302021-05-20T23:16:02+5:30

Panacea InfoSec will give employees 30 to 40 percent more salary | पैनेसिया इन्फोसेक कर्मचारियों को 30 से 40 प्रतिशत अधिक वेतन देगा

पैनेसिया इन्फोसेक कर्मचारियों को 30 से 40 प्रतिशत अधिक वेतन देगा

नयी दिल्ली 20 मई साइबर सुरक्षा प्रदान करने वाली पैनेसिया इन्फोसेक ने सभी कर्मचारियों को तीस से चालीस प्रतिशत अधिक वेतन देने की घोषणा की है। यह निर्णय अप्रैल से प्रभावी होगा।

पैनेसिया इन्फोसेक ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि वर्तमान में कंपनी में 230 कर्मचारी कार्यरत हैं और वह कर्मचारियों की संख्या 25 से 35 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।

उसने कहा, ’’...कंपनी अपने कर्मचारियों के वेतन में वित्त वर्ष 2021-22 में औसतन 30-40 प्रतिशत की वृद्धि देगी।’’

पैनेसिया इन्फोसेक 245 प्रतिशत वृद्धि दर के साथ देश में तेजी से बढ़ने वाली साइबर सुरक्षा ऑडिट कंपनियों में से एक है।

उसने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और अन्य डिजिटल सेवाओं पर निर्भरता बढ़ी है जिससे साइबर सुरक्षा और गोपनीयता सेवाओं की मांग में वृद्धि हुई है।

पैनेसिया इन्फोसेक के सस्थापक और सीईओ ने कहा, ‘‘कंपनी पिछले वर्ष महामारी के कठिन समय में संस्था को मजबूती से चलाने और एक नयी मानसिकता का प्रदर्शन करने पर अपने सभी कर्मचारियों की आभारी है।’’

पैनेसिया इन्फोसेक की शुरुआत वर्ष 2012 में नयी दिल्ली से हुई थी। वर्तमान में उसके पास 45 देशों से करीब 400 ग्राहक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Panacea InfoSec will give employees 30 to 40 percent more salary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे