पाकिस्तान, अफगानिस्तान उड़ानों की आवृत्ति बढ़ाने पर सहमत

By भाषा | Updated: November 17, 2021 17:04 IST2021-11-17T17:04:26+5:302021-11-17T17:04:26+5:30

Pakistan, Afghanistan agree to increase frequency of flights | पाकिस्तान, अफगानिस्तान उड़ानों की आवृत्ति बढ़ाने पर सहमत

पाकिस्तान, अफगानिस्तान उड़ानों की आवृत्ति बढ़ाने पर सहमत

इस्लामाबाद/काबुल, 17 नवंबर पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने दोनों देशों के बीच उड़ानों की आवृत्ति बढ़ाने और सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, अग्निशमन अभियान, वायु पूर्वानुमान और हवाईअड्डा प्रबंधन के क्षेत्रों में अफगानिस्तान के विमानन कर्मचारियों को पेशेवर प्रशिक्षण देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

अगस्त के मध्य में तालिबान द्वारा काबुल पर नियंत्रण करने के बाद अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की हाल की पाकिस्तान यात्रा के दौरान द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

अफगान समाचार एजेंसी खामा प्रेस ने बताया कि काबुल और इस्लामाबाद दोनों राजधानियों के बीच हर हफ्ते दस उड़ानें संचालित करने पर भी सहमत हुए। उनमें से दो को बड़े विमानों और बाकी को छोटे विमानों द्वारा संचालित किया जाएगा।

मंगलवार को पाकिस्तान में स्थित अफगान दूतावास द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘सीटों की संख्या 1,000 से बढ़ाकर 1,500 की जाएगी और विमान पाकिस्तान के किसी भी हवाई अड्डे से काबुल, मजार-ए-शरीफ और कंधार के लिए उड़ान भर सकेंगे।’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बीच, अफगानिस्तान के विमानों को भी इस्लामाबाद, क्वेटा और पेशावर के हवाई अड्डों के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।

अगस्त के मध्य में तालिबान द्वारा काबुल में सत्ता हथियाने के बाद, अफगानिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan, Afghanistan agree to increase frequency of flights

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे