भुगतान कर देखे जाने वाले टीवी उद्योग की आय 2025 तक 12.3 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान: रिपोर्ट

By भाषा | Published: April 18, 2021 07:09 PM2021-04-18T19:09:03+5:302021-04-18T19:09:03+5:30

Paid TV industry revenue projected to reach $ 12.3 billion by 2025: report | भुगतान कर देखे जाने वाले टीवी उद्योग की आय 2025 तक 12.3 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान: रिपोर्ट

भुगतान कर देखे जाने वाले टीवी उद्योग की आय 2025 तक 12.3 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल देश में केबल,डीटीएच यानी भुगतान करके देखे जाने वाले टीवी उद्योग (पे-टीवी) में 7 प्रतिशत वृद्धि के साथ आय 2025 तक 12.3 अरब डॉलर (91,684 करोड़ रुपये) पर पहुंच जाने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

परामर्श सेवा देने वाली मीडिया पार्टनर्स एशिया (एमपीए) की रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा 2025 तक देश में 96 प्रतिशत पे-टीवी होम डिजिटल होंगे और भुगतान-टीवी ग्राहकों की संख्या बढ़कर 13.4 करोड़ हो जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) ग्राहकों की संख्या 2020 में 5.8 करोड़ थी जो 2025 में बढ़कर 6.8 करोड़ हो जाने का अनुमान है।

इसमें कहा गया है, ‘‘पे-टीवी ग्राहकों में केबल की हिस्सेदारी 2020 में 54 प्रतिशत से घटकर 2025 में 46 प्रतिशत पर आ जाने का अनुमान है जबकि इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (आईपीटीवी) की भी कुछ हिस्सेदारी होगी। आईपीटीवी 2021 में पेश किया जाएगा।

केबल, डीटीएच के जरिये टेलीविजन सेवा को पे-टीवी की श्रेणी में रखा जाता है। इसमें नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे इंटरनेट आधारित स्ट्रीमिंग सेवाएं शामिल नहीं हैं।

एमपीए ने कहा कि कोविड संकट के बीच ग्राहक और विज्ञापन समेत 2020 में पे-टीवी उद्योग की आय सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 8.9 अरब डॉलर रही।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नये कार्यक्रमों, खेल आयोजनों के साथ ग्राहकों तथा आर्थिक धारणा सुधरने से 2021 में क्षेत्र में तीव्र गति से पुनरूद्धार की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paid TV industry revenue projected to reach $ 12.3 billion by 2025: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे