धान का बुवाई क्षेत्र मामूली घटकर 349.24 लाख हेक्टेयर पर

By भाषा | Updated: August 13, 2021 22:58 IST2021-08-13T22:58:09+5:302021-08-13T22:58:09+5:30

Paddy sown area marginally reduced to 349.24 lakh hectare | धान का बुवाई क्षेत्र मामूली घटकर 349.24 लाख हेक्टेयर पर

धान का बुवाई क्षेत्र मामूली घटकर 349.24 लाख हेक्टेयर पर

नयी दिल्ली, 13 अगस्त धान की बुवाई 2021-22 (जुलाई-जून) के फसल वर्ष के खरीफ सत्र में अब तक एक साल पहले की समान अवधि से मामूली घटकर 349.24 लाख हेक्टेयर तक हुई है। कृषि मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

पिछले फसल वर्ष की समान अवधि में धान का बुवाई क्षेत्रफल 351.52 लाख हेक्टेयर था। दक्षिणपश्चिम मानसून की बारिश के साथ खरीफ की बुवाई रफ्तार पकड़ती है। एक जून से शुरू हुए चालू सत्र में बारिश औसत से छह प्रतिशत कम रही है।

आंकड़ों के अनुसार, 13 अगस्त तक किसानों ने 997 लाख हेक्टेयर में खरीफ या गर्मियों में की जाने वाली फसल की बुवाई की है। यह एक साल पहले की समान अवधि के 1,015.15 लाख हेक्टेयर के आंकड़े से कुछ कम है।

खरीफ फसलों में धान, मोटे अनाज, तिलहन तथा कपास की बुवाई पिछले साल की समान अवधि से कम है। तिलहन की बुवाई अब तक 180.14 लाख हेक्टेयर हुई है जो पिछले साल इसी अवधि में 185.45 लाख हेक्टेयर थी।

इसी तरह मोटे अनाज का बुवाई क्षेत्र घटकर 163.04 लाख हेक्टेयर रहा है, जो एक साल पहले समान अवधि में 167 लाख हेक्टेयर था। कपास का बुवाई क्षेत्र 125.48 लाख हेक्टेयर से घटकर 116.17 लाख हेक्टेयर रहा है।

वहीं, दलहन का बुवाई क्षेत्र मामूली बढ़कर 126.98 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है जो एक साल पहले इसी अवधि में 125.06 लाख हेक्टेयर था।

गन्ने का बुवाई क्षेत्रफल मामूली बढ़त के साथ 54.52 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 53.69 लाख हेक्टेयर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paddy sown area marginally reduced to 349.24 lakh hectare

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे