करदाताओं को चालू वित्त वर्ष में अबतक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया गया: सीबीडीटी
By भाषा | Updated: October 27, 2021 19:59 IST2021-10-27T19:59:13+5:302021-10-27T19:59:13+5:30

करदाताओं को चालू वित्त वर्ष में अबतक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया गया: सीबीडीटी
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में करदाताओं को अबतक 1,02,952 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया गया है। सीबीडीटी ने ट्विटर पर लिखा है कि आयकर रिफंड के तहत 76,21,956 करदाताओं को 27,965 करोड़ रुपये और कंपनी कर श्रेणी में 1,70,424 करदाताओं को 74,987 करोड़ रुपये वापस किये गये।
‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से 25 अक्टूबर, 2021 के बीच 77.29 लाख से अधिक करदाताओं को 1,02,952 करोड़ रुपये का रिफंड किया है।’’
आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘इसमें 6,657.40 करोड़ रुपये के 46.09 लाख रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 के हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।