चार महीनों से भी कम समय में एनएसई पर 50 लाख से अधिक नए निवेशकों का पंजीकरण

By भाषा | Updated: July 29, 2021 17:44 IST2021-07-29T17:44:09+5:302021-07-29T17:44:09+5:30

Over 50 lakh new investors registered on NSE in less than four months | चार महीनों से भी कम समय में एनएसई पर 50 लाख से अधिक नए निवेशकों का पंजीकरण

चार महीनों से भी कम समय में एनएसई पर 50 लाख से अधिक नए निवेशकों का पंजीकरण

नयी दिल्ली, 29 जुलाई प्रमुख शेयर बाजार एनएसई ने गुरुवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान चार महीनों से कम समय में उसके मंच पर 50 लाख से अधिक नए निवेशकों का पंजीकरण हुआ।

एनएसई ने एक बयान में कहा कि नए निवेशकों के पंजीकरण में 2021-22 के पहले चार महीनों में सालाना आधार पर 2.5 गुना वृद्धि हुई।

अप्रैल-जुलाई 2019 के दौरान 8.5 लाख नये पंजीकरण हुए। अप्रैल-जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 20 लाख और चालू वित्त वर्ष में 25 जुलाई तक 51.3 लाख से अधिक हो गया।

एक्सचेंज ने बताया कि इन निवेशकों में 36 प्रतिशत उत्तरी राज्यों से हैं, जबकि पश्चिमी राज्यों से 30 प्रतिशत, दक्षिणी राज्यों से 22 प्रतिशत और शेष 12 प्रतिशत पूर्वी राज्यों से हैं।

गौरतलब है कि नए पंजीकरण में 53 प्रतिशत शीर्ष पांच राज्यों से बाहर के हैं। एनएसई पर कुल पंजीकृत निवेशकों की संख्या 4.5 करोड़ से अधिक हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 50 lakh new investors registered on NSE in less than four months

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे