OpenAI नई सीईओ मीरा मूर्ति ने कर्मचारियों को लिखा पत्र, सैम ऑल्टमैन की बर्खास्तगी पर कही ये बात....

By आकाश चौरसिया | Published: November 18, 2023 11:56 AM2023-11-18T11:56:16+5:302023-11-18T12:33:20+5:30

मूर्ति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उद्योग में सबसे प्रमुख शख्सियतों में से एक सैम ऑल्टमैन के शुक्रवार को अचानक बर्खास्त किए जाने से अभी भी परेशान कर्मचारियों से अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।

OpenAI CEO Meera Murati wrote a letter to employees said this on dismissal of Sam Altman | OpenAI नई सीईओ मीरा मूर्ति ने कर्मचारियों को लिखा पत्र, सैम ऑल्टमैन की बर्खास्तगी पर कही ये बात....

फाइल फोटो

Highlightsओपनएआई सीईओ मीरा मुराती ने सैम ऑल्टमैन की बर्खास्तगी पर कही ये बड़ी बातमीरा मुराती ने इसके साथ ही कर्मचारियों को लिखा पत्रवहीं, अब माइक्रोसॉफ्ट सत्या नडेला ने भी कहा हम अपनी जिम्मेदारी और साझेदारी पर प्रतिबद्ध हैं

नई दिल्ली: ओपनएआई अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीरा मूर्ति ने कहा कि उन्हें मिली नई नियुक्ति पर वो काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं। यह बात ब्लूमबर्ग द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए उनके एक ज्ञापन में सामने आई है। उन्हें यह नियुक्ति सैम ऑल्टमैन की जगह मिली है। 

मूर्ति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उद्योग में सबसे प्रमुख शख्सियतों में से एक सैम ऑल्टमैन के शुक्रवार को अचानक बर्खास्त किए जाने से अभी भी परेशान कर्मचारियों से अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, "यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि हम अपने मूल मूल्यों पर केंद्रित, प्रेरित और सच्चे रहें।"

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प का कोई रोल नहीं
अचानक से हुए इन इस्तीफों में ऐसे कयास लग रहे होंगे कि इस फायरिंग के पीछे दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता और ओपनएआई की सबसे बड़ी समर्थक माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प का हाथ है। 

हालांकि, रेडमंड, वाशिंगटन स्थित माइक्रोसॉफ्ट ने ऑल्टमैन के बाहर निकलने की योजना नहीं बनाई, इस मामले से रूबरू दो लोगों ने इस बात की पुष्टि की है। उन दोनों यह शर्त रखी कि उनका नाम और पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी। 

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च की नई एआई चिप
जानकारी रख रहे व्यक्ति ने बताया कि ऑलटमैन को फायरिंग से कुछ मिनट पहले सॉफटवेयर जायंट ने यह जानकारी उन्हें दी। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट मुख्य कार्यकारी  अधिकारी सत्या नडेला ऑल्टमैन के इस्तीफे को लेकर संजीदगी के साथ उनकी नियुक्ति माइक्रोसॉफ्ट में कराने के लिए गंभीरता से सोच रहे हैं। 

बीते शुक्रवार को ही माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी तीन दिन कॉन्फ्रेंस खत्म की है, जिसमें कंपनी ने नई एआई चिप लॉन्च की। इसे लेकर ओपनएआई ने कहा कि वह परीक्षण कर रहा है, साथ ही कई नए कार्यक्रम और अपडेट कई स्टार्टअप की तकनीक पर आधारित हैं।

सत्या नडेला ने ब्लॉगपोस्ट के जरिए लिखते हुए कहा, "हमारा ओपनएआई के साथ लंबे समय के लिए करार है, जिसमें हमारे नए प्रोडेक्ट और नवाचार एजेंडा पर रोडमैप को पूरा करने के लिए आवश्यक हर चीज तक दोनों ही कंपनियों की पहुंच मुमकिन है। इसके साथ ही हम अपनी साझेदारी और मीरा और उनके टीम के प्रति प्रतिबद्ध हैं। एक साथ मिलकर, हम दुनिया को इस तकनीक का सार्थक लाभ पहुंचाना जारी रखेंगे।"

Web Title: OpenAI CEO Meera Murati wrote a letter to employees said this on dismissal of Sam Altman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे