सिर्फ एआई से अर्थव्यवस्था में 500 अरब डॉलर जोड़े जा सकते हैं : गूगल इंडिया

By भाषा | Published: December 3, 2020 11:38 PM2020-12-03T23:38:18+5:302020-12-03T23:38:18+5:30

Only AI can add $ 500 billion to the economy: Google India | सिर्फ एआई से अर्थव्यवस्था में 500 अरब डॉलर जोड़े जा सकते हैं : गूगल इंडिया

सिर्फ एआई से अर्थव्यवस्था में 500 अरब डॉलर जोड़े जा सकते हैं : गूगल इंडिया

कोलकाता, तीन दिसंबर गूगल इंडिया ने कहा है कि सिर्फ कृत्रिम मेधा (एआई) के इस्तेमाल से अर्थव्यवस्था में 500 अरब डॉलर जोड़े जा सकते हैं। साथ ही इससे बेहतर तरीके से बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने और बीमारी का पता लगाने में मदद मिल सकती है।

गूगल इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं उपाध्यक्ष सजय गुप्ता ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी भारत में अपनी डिजिटल पहुंच के विस्तार पर 10 अरब डॉलर खर्च केरगी।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने और अवसरों का लाभ उठाने के लिए कंपनी ने अपने पास मौजूद सभी साधनों का इस्तेमाल किया है।’’

गूगल ने हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल अनुषंगी जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Only AI can add $ 500 billion to the economy: Google India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे