तेल और गैस उत्पादन बढ़ाने का तरीका ओएनजीसी तय करे : पेट्रोलियम मंत्रालय

By भाषा | Updated: November 22, 2021 21:38 IST2021-11-22T21:38:45+5:302021-11-22T21:38:45+5:30

ONGC should decide the way to increase oil and gas production: Petroleum Ministry | तेल और गैस उत्पादन बढ़ाने का तरीका ओएनजीसी तय करे : पेट्रोलियम मंत्रालय

तेल और गैस उत्पादन बढ़ाने का तरीका ओएनजीसी तय करे : पेट्रोलियम मंत्रालय

नयी दिल्ली, 22 नवंबर पेट्रोलियम मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मौजूदा क्षेत्रों से तेल और गैस उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के साथ पारदर्शी तरीके से निजी क्षेत्र को जोड़कर प्रयास किए जाने चाहिए।

मंत्रालय का यह बयान अपने दूसरे नंबर के शीर्ष अधिकार के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने ओएनजीसी को अपना सबसे बड़ा तेल एवं गैस क्षेत्र विदेशी कंपनियों को देने को कहा था।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (खोज) अमर नाथ ने 28 अक्टूबर को ओएनजीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार को इस संबंध में तीन पेज का पत्र लिखा था।

उन्होंने कहा था कि उत्पादन बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को आमंत्रित किया जाना चाहिए और 60 प्रतिशत भागीदारी और संचालन दिया जाना चाहिए। इस प्रस्ताव को हालांकि ओएनजीसी के प्रबंधन के साथ-साथ इसकी यूनियनों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है।

वही पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसी संबंध में सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘सरकार चाहती है कि तेल और गैस का घरेलू उत्पादन तेजी से बढ़े। प्रमुख संस्था होने के नाते ओएनजीसी को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।’’

मंत्रालय ने कहा कि खोज के अधीन क्षेत्र को बढ़ाया जाना चाहिए जिससे बाद में देश में तेल और गैस की और नयी खोज हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ONGC should decide the way to increase oil and gas production: Petroleum Ministry

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे