ओएनजीसी ने केजी बेसिन क्षेत्र की गैस बिक्री के लिये खरीदारों से बोलियां आमंत्रित की

By भाषा | Published: April 12, 2021 04:46 PM2021-04-12T16:46:35+5:302021-04-12T16:46:35+5:30

ONGC invites bids from buyers for gas sale of KG basin area | ओएनजीसी ने केजी बेसिन क्षेत्र की गैस बिक्री के लिये खरीदारों से बोलियां आमंत्रित की

ओएनजीसी ने केजी बेसिन क्षेत्र की गैस बिक्री के लिये खरीदारों से बोलियां आमंत्रित की

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने सोमवार को अपने केजी बेसिन क्षेत्र से शुरुआती तौर पर 20 लाख घन मीटर प्रतिदिन गैस की बिक्री के लिये बोलियां आमंत्रित की। इसके लिये न्यूनतम बिक्री मूल्य 6.6 डॉलर प्रति इकाई (10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट) रखा गया है।

निविदा दस्तावेज के अनुसार ओएनजीसी की अपने केजी-डीडब्ल्यूएन 98/2 ब्लॉक से प्राकृतिक गैस की बिक्री जल्द शुरू करने की योजना है। ओएनजीसी का यह क्षेात्र रिलायंस इंडस्ट्रीज लि.-बीपी पीएलसी द्वारा संचालित केजी-डी6 फील्ड से सटा हुआ है।

शुरू में ई-नीलामी के जरिये बिक्री के लिये 20 लाख घन मीटर प्रतिदिन गैस की पेशकश की गयी है।

ओएनजीसी ने ब्रेंट क्रूड तेल के भाव के आधार पर बोलियां आमंत्रित की है। इसके तहत ब्रेंट क्रूड तेल की तीन महीने की औसत कीमत के न्यूनतम 10.5 प्रतिशत पर बोलियां मांगी गयी है।

मौजूदा ब्रेंट क्रूड तेल की कीमत 63 डॉलर प्रति बैरल है। इस हिसाब से न्यूनतम मूल्य 6.6 डॉलर प्रति इकाई बैठता है।

हालांकि, यह मूल्य सरकार द्वारा हर छह माह में तय किये जाने वाले गैस मूल्य के दायरे में होगा। वर्तमान में गहरे समुद्री क्षेत्रों से निकलने वाली गैस के लिये एक अप्रैल से शुरू छह महीने के लिये यह सीमा 3.62 डॉलर प्रति इकाई है।

इसका मतलब है कि बोलीदाता गैस के लिये 7 डॉलर की पेशकश कर सकते हैं। लेकिन खरीदारों को उच्चतम मूल्य सीमा 3.62 डॉलर से अधिक भुगतान नहीं करना होगा।

ओएनजीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौजूदा सरकारी मूल्य सीमा एक अक्टूबर को होने वाली छमाही समीक्षा में 5.5 से 5.6 डॉलर हो जाने का अनुमान है।

उसने कहा, ‘‘मौजूदा मूल्य सीमा गहरे सागर स्थित क्षेत्र से उत्पादन की न्यूनतम लागत का एक तिहाई कम है। मुद्रा की लागत के साथ मार्जिन जोड़ने पर गैस मूल्य 6 डॉलर प्रति यूनिट होना चाहिए न कि 3.62 डॉलर।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ONGC invites bids from buyers for gas sale of KG basin area

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे