लाइव न्यूज़ :

ओएनजी विदेश की रूस के वोस्तोक, आर्कटिक एलएनजी-2 परियोजना में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत

By भाषा | Updated: September 6, 2021 21:38 IST

Open in App

नयी दिल्ली/मास्को, छह सितंबर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि ओएनजीसी विदेश लि. समेत भारत की प्रमुख ऊर्जा कंपनियां रूस की प्रमुख वोस्तोक तेल परियोजना में हिस्सेदरी खरीदने पर बातचीत कर रही हैं। साथ ही वे तरलीकृत गैस परियोजना आर्कटिक एलएनजी-2 को लेकर भी विचार कर रही हैं।

ओएनजीसी विदेश लि. (ओवीएल)सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की विदेश में कारोबार करने वाली इकाई है।

ओवीएल वोस्तोक तेल परियोजना में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने पर गौर कर रही है। इस परियोजना के अंतर्गत 6 अरब टन यानी करीब 44 अरब बैरल प्रीमियम कच्चा तेल होने का अनुमान है।

ओवीएल, पेट्रोनेट एलएनजी लि. के साथ नोवातेक से 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को लेकर भी बातचीत कर रही है।

पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने रूस गये पुरी ने भारत रवाना होने से पहले मास्को में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कई नये संभावित निवेश ...वोस्तोक ऑयल, आर्कटिक एलएनजी-2 .. और -.. पेट्रोकेमिकल्स पर चर्चा की गयी। पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक व्लादिवोस्तोक में थी।

मीडिया से बातचीत का संक्षिप्त अंश ट्विटर पर डालते हुए उन्होंने लिखा है कि ये निवेश रूस और भारत के बीच संबंध को और प्रगाढ़ बनाएंगे।

पुरी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘मास्को में मीडिया के सदस्यों के साथ बातचीत में, मैंने उन्हें ऊर्जा सुरक्षा क्षेत्र के महत्वपूर्ण भागीदार रूस की सार्थक यात्रा के बारे में जानकारी दी।’’

उन्होंने कहा कि उनकी अगुवाई में गये प्रतिनिधिमंडल की रूस की आर्थिक और ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के साथ कई बैठकें हुई।

रूस के ऊर्जा मंत्री निकोले शुलगिनोव ने कहा कि रोसनेफ्ट, गाजप्रोम नेफ्ट और नोवातेक सहित लगभग सभी प्रमुख कंपनियों की भारतीय तेल और गैस कंपनियों के साथ नई परियोजनाओं को विकसित करने में रुचि है।

शुलगिनोव ने रूसी-भारतीय व्यवसायिक वार्ता में कहा, ‘‘हम सभी क्षेत्रों में ऊर्जा सहयोग की संभावनाएं देखते हैं।’’

पुरी के अनुसार भारतीय तेल कंपनियां पहले ही रूस के तेल और गैस क्षेत्र में लगभग 16 अरब डालर का निवेश कर चुकी हैं। इसमें सखालिन -1, वेंकोर और तास-यूरीअख जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। रूस ने भारत में इतनी ही राशि का निवेश किया है।

मंत्री ने अपनी 5 दिवसीय यात्रा के दौरान रोसनेफ्ट के सीईओ इगोर सेचिन से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सेचिन ने वोस्तोक तेल वृहत परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने यात्रा के दौरान नोवातेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लियोनीद मिखेलसन से भी मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीAvatar 3 Review: कैसी है जेम्स कैमरून की नई फिल्म 'अवतार फायर एंड ऐश'?

भारतश्री गुरु तेग बहादुर जी की  350 वें शहीदी दिवस पर सीएम सैनी ने विधानसभा सत्र को किया संबोधित

ज़रा हटकेअसम में पीएम मोदी के दौरे से पहले अधिकारियों की करतूत वायरल, धान के खेतों में फेंके पत्थर; वीडियो वायरल

बॉलीवुड चुस्कीAvatar 3 कब होगी रिलीज? जानिए कहानी, कास्ट और बजट

भारतलोकसभा में पास हुआ 'जी राम जी' बिल, शिवराज चौहाने बोले- "कांग्रेस ने बापू के आदर्शों को खत्म कर दिया"

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 18 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारनए साल के आने से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो भरना होगा बड़ा जुर्माना

कारोबारNPS Withdrawal Rule: एनपीएस खाताधारकों के लिए खुशखबरी; कैश विड्रॉल की लिमिट बढ़ी, साथ ही लोन की सुविधा मिलेगी

कारोबारShare Market Today: गिरावट से उभर नहीं पा रहे सेंसेक्स और निफ्टी, हफ्ते के चौथे दिन भी लुढ़का

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा