कोविड राहत के लिए दो एनजीओ को 26 करोड़ रुपये का अनुदान देगी ओमिड्यार

By भाषा | Updated: May 25, 2021 18:35 IST2021-05-25T18:35:33+5:302021-05-25T18:35:33+5:30

Omidyar to grant Rs 26 crore to two NGOs for Kovid relief | कोविड राहत के लिए दो एनजीओ को 26 करोड़ रुपये का अनुदान देगी ओमिड्यार

कोविड राहत के लिए दो एनजीओ को 26 करोड़ रुपये का अनुदान देगी ओमिड्यार

मुंबई, 25 मई ओमिड्यार नेटवर्क इंडिया ने कोविड राहत कार्य के लिए 26 करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है। लोगों के जीवन को प्रभावित करने वाले उद्यमों में निवेश करने वाली ओमिड्यार नेटवर्क यह राशि दो गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को प्रदान करेगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ओमिड्यार कोविड राहत में उनके प्रयासों के लिए गिव फाउंडेशन को 13 करोड़ रुपये और यूनाइटेड वे बेंगलुरु को 13 करोड़ रुपये का अनुदान देगी।

गिव फाउंडेशन इस राशि का इस्तेमाल संस्थानों, स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और कार्यकर्ताओं की क्षमता बढ़ाने पर करेगी। वहीं यूनाइटेड वे देशभर में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स का वितरण करेगी और ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी तथा टेलीमेडिसिन के जरिये अस्पतालों की भीड़भाड़ को कम करेगी।

ओमिड्यार की प्रबंध निदेशक रूपा कुडवा ने कहा कि दोनों ही संगठनों महामारी से संघर्ष में कोष के प्रभावी इस्तेमाल की क्षमता दिखाई है। ‘‘उनके साथ भागीदारी के जरिये हम दूसरी लहर से प्रभावित लोगों की मदद की उम्मीद कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omidyar to grant Rs 26 crore to two NGOs for Kovid relief

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे