ओला ने इलेक्ट्रिक वाहन के विनिर्माण संयंत्र के लिये सीमेंस के साथ की साझेदारी

By भाषा | Updated: January 20, 2021 18:19 IST2021-01-20T18:19:02+5:302021-01-20T18:19:02+5:30

Ola partners with Siemens for electric vehicle manufacturing plant | ओला ने इलेक्ट्रिक वाहन के विनिर्माण संयंत्र के लिये सीमेंस के साथ की साझेदारी

ओला ने इलेक्ट्रिक वाहन के विनिर्माण संयंत्र के लिये सीमेंस के साथ की साझेदारी

नयी दिल्ली, 20 जनवरी कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने बुधवार को कहा कि उसने तमिलनाडु में अपने प्रस्तावित इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र के लिये सीमेंस के साथ साझेदारी की है।

ओला ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर कारखाना स्थापित करने के लिये 2,400 करोड़ रुपये का निवेश करने को लेकर तमिलनाडु सरकार के साथ अनुबंध की दिसंबर में घोषणा की थी।

ओला ने एक बयान में कहा, ‘‘इस कारखाने को उद्योग 4.0 सिद्धांतों पर बनाया जायेगा और यह देश में सबसे उन्नत विनिर्माण संयंत्रों में से एक होगा। इसमें विभिन्न कार्यों के लिये लगभग पांच हजार रोबोट तैनात होंगे।’’

कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी के तहत वह सीमेंस के इंटीग्रेटेड डिजिटल ट्विन डिजाइन और विनिर्माण समाधानों का इस्तेमाल करेगी।

डिजिटल ट्विन डिजाइन किसी भौतिक उत्पाद का एक आभासी प्रतिरूप होता है, जो भौतिक उत्पाद की कमियों आदि को समझने में मददगार साबित होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ola partners with Siemens for electric vehicle manufacturing plant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे