Ola Electric launched Roadster Pro electric motorcycle:ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में ऐसी ई-बाईक लॉन्च की है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में तहलका मचा सकती है। ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है। दो वैरिएंट में उपलब्ध ओला रोडस्टर प्रो 8kWh और 16kWh में आएगी। 8kWh ओला रोडस्टर प्रो की कीमत 2 लाख रुपये और 16kWh वैरिएंट की कीमत 2.5 लाख रुपये होगी।
इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है इसकी रेंज। आम तौर पर लोग इलेक्ट्रिक बाइक या गाड़ी लेने से इसलिए हिचकतें हैं क्योंकि उन्हें इस बात का डर बना रहता है कि चार्ज जल्दी खत्म न हो जाए और बैटरी लो होने से वह कहीं बीच रास्ते में फंस न जाएं। लेकिन रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक बाइक इस चिंता को दूर कर देगी। 16kWh की बैटरी रोडस्टर प्रो को एक बार चार्ज करने पर 579 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम बनाती है।
बाइक के शौकीन अक्सर स्पीड को लेकर बहुत परेशान रहते हैं। ऐसे शौकीन लोगों को भी ओला इलेक्ट्रिक बाइक निराश नहीं करेगी। ओला रोडस्टर प्रो में 52kW की इलेक्ट्रिक मोटर है जो 105Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। कंपनी ने कहा कि 16kWh की बैटरी से लैस रोडस्टर प्रो 1.9 सेकंड में 0-60kmph की रफ़्तार पकड़ सकती है और 194 kmph की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
ओला ने रोडस्टर प्रो में कई सारे फीचर जोड़े हैं। इसमें नया 10 इंच का TFT, टचस्क्रीन डिस्प्ले है। बाइक में चार राइड मोड हैं- हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको। इसके अलावा दो कस्टमाइज़ेबल मोड भी हैं। कंपनी ने कहा कि भविष्य में मूवओएस 5 सॉफ्टवेयर अपडेट की शुरुआत के साथ, रोडस्टर प्रो में थ्री-स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-व्हीली, जियोफेंसिंग और ADAS भी मिलेगा। 8kWh बैटरी वाली ओला रोडस्टर प्रो के लिए रिजर्वेशन 15 अगस्त से शुरू होगा और डिलीवरी वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही में होगी।
बजट-फ्रेंडली वैरिएंट, रोडस्टर एक्स की कीमत 2.5 kWh बैटरी पैक के लिए ₹74,999 से शुरू होती है। रोडस्टर एक्स 2.8 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है। इसकी जिसकी अधिकतम गति 124 किमी/घंटा है और एक बार चार्ज करने पर 200 किमी की रेंज का दावा किया गया है। डिलीवरी अगले साल जनवरी में शुरू होने वाली है। इस ई-बाइक में 18-इंच के अलॉय व्हील और 4.3-इंच की टचस्क्रीन है। रोडस्टर एक्स की बुकिंग भी शुरू हो गई है।