ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 स्कूटर की डिलिवरी शुरू की
By भाषा | Updated: December 15, 2021 18:07 IST2021-12-15T18:07:58+5:302021-12-15T18:07:58+5:30

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 स्कूटर की डिलिवरी शुरू की
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 स्कूटर की डिलिवरी शुरू कर दी है।
कंपनी ने कहा कि उसने पहले 100 ग्राहकों को एस1 और एस1 प्रो मॉडल की डिलिवरी देने के लिए बेंगलुरु और चेन्नई में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) वरुण दुबे ने एक बयान में कहा, ‘‘आज का दिन उन लोगों के लिए एक ऐतिहासिक है, जो हमारे साथ इस क्रांति में शामिल हुए हैं क्योंकि हम ओला एस1 की डिलिवरी शुरू कर रहे हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों की इच्छानुसार स्कूटर की डिलिवरी करने के लिए ओला फ्यूचर फैक्ट्री में उत्पादन बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’
कंपनी अपने तमिलनाडु विनिर्माण संयंत्र में ओला एस1 स्कूटर का उत्पादन कर रही है। यह स्कूटर दो मॉडल में उपलब्ध है। एस1 की शोरूम कीमत 99,999 रुपये तथा एस1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।