ओकिनावा ऑटोटेक की ई-स्कूटर बाजार का लाभ उठाने, 2022 तक उपभोक्ता आधार तिगुना करने की योजना
By भाषा | Updated: July 16, 2021 17:35 IST2021-07-16T17:35:46+5:302021-07-16T17:35:46+5:30

ओकिनावा ऑटोटेक की ई-स्कूटर बाजार का लाभ उठाने, 2022 तक उपभोक्ता आधार तिगुना करने की योजना
मुंबई, 16 जुलाई गुजरात सरकार की नयी इलेक्ट्रिक वाहन नीति से उत्साहित ओकिनावा ऑटोटेक राज्य में ई-स्कूटर बाजार का लाभ उठाने पर ध्यान दे रही है और उसकी 2022 तक अपना उपभोक्ता आधार तिगुना करने की योजना है।
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात ऊर्जा विकास एजेंसी की सदस्य होने के नाते ओकिनावा राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को तेज करने की दिशा में भी काम कर रही है।
देश के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में शामिल ओकिनावा के इस समय छह इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इनमें से तीन ऊंची रफ्तार और तीन कम रफ्तार सीमा के मॉडल हैं। इनकी कीमत 50,000 रुपए से करीब एक लाख रुपए के बीच है।
कंपनी ने कहा, "ओकिनावा अपने किफायती ई-स्कूटर के साथ गुजरात में बाजार के बड़े हिस्से पर कब्जा करना चाहती है, जहां इस समय उसका ग्राहक आधार 5,000 से ज्यादा है। कंपनी को 2022 तक यह संख्या तिगुना करने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी का एक मजबूत डीलरशिप नेटवर्क है और वह मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक इसमें 50 प्रतिशत की वृद्धि करना चाहती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।