आयात शुल्क घटने की अफवाहों के बीच तेल तिलहन कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: June 3, 2021 20:25 IST2021-06-03T20:25:49+5:302021-06-03T20:25:49+5:30

Oilseeds prices improve amid rumors of reduction in import duty | आयात शुल्क घटने की अफवाहों के बीच तेल तिलहन कीमतों में सुधार

आयात शुल्क घटने की अफवाहों के बीच तेल तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, तीन जून खाद्य तेलों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए आयात शुल्क में कमी किये जाने संबंधी अफवाहों से विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के दाम बढ़ गये। दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को इसका असर देखा गया और सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, बिनौला तेल कीमतों में सुधार दर्ज किया गया।

बाजार सूत्रों का कहना है कि खाद्य तेलों के दाम में कमी लाने के लिये आयात शुल्क में कमी किये जाने संबंधी अफवाहों के चलते विदेशों में बाजार चढ़ गये। इन अफवाहों के कारण मलेशिया एक्सचेंज में जहां 1.5 प्रतिशत की तेजी आई वहीं शिकागो एक्सचेंज में दो प्रतिशत की तेजी देखी गई जिसका सीधा असर घरेलू तेल तिलहन कीमतों पर हुआ।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन बिजाई के ऐन मौके पर इस तरह की अफवाहों से तिलहन कारोबार और विशेष रूप से किसानों के हौसले पस्त होते हैं। सूत्रों ने कहा कि जब जब बिजाई का मौसम आता है या फसल तैयार होने का वक्त होता है, इस तरह की अफवाहें बाजार में फैलाई जाती हैं इससे उन किसानों को झटका लगता है जो अच्छी कीमत मिलने की आस में उत्पादन बढ़ाने पर पूरा ध्यान लगाते हैं। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के सांगली सहित कई स्थानों पर सोयाबीन की बिजाई शुरु हो गयी है।

सूत्रों ने कहा कि आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता होने से देश में शुद्ध सरसों तेल की मांग निरंतर बढ़ रही है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों में भी इसकी खपत बढ़ रही है। बंगाल, बिहार और असम जैसे राज्यों से शुद्ध कच्ची घानी सरसों तेल की मांग है।

घरेलू मांग बढ़ने से मूंगफली तेल तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार आया।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,350 - 7,400 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,920 - 5,965 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,320 - 2,350 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,465 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,330 -2,380 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,430 - 2,530 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,000 - 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,300 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,000 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,650 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,500 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oilseeds prices improve amid rumors of reduction in import duty

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे