थोक तेल तिलहन बाजार में आई काफी मंदी, जानिए क्या हैं कारण

By भाषा | Published: December 1, 2018 04:44 PM2018-12-01T16:44:43+5:302018-12-01T16:44:43+5:30

बाजार सूत्रों ने बताया कि बाजार में तेल कीमतों के भाव काफी मंदे हैं और लिवाल कम हैं जिससे तेल कीमतों पर दबाव है।

Oil prices slow down in spot market due to rupture in futures trade | थोक तेल तिलहन बाजार में आई काफी मंदी, जानिए क्या हैं कारण

थोक तेल तिलहन बाजार में आई काफी मंदी, जानिए क्या हैं कारण

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा): पाम तेल के शुल्क में शुक्रवार को वृद्धि किये जाने से दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में शनिवार को पाम तेल के भाव में नरमी दिखाई दी तथा सीपीओ एक्स-कांडला सहित पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली और पामोलीन (इंदौर) के भाव में गिरावट आई।

बाजार सूत्रों ने बताया कि बाजार में तेल कीमतों के भाव काफी मंदे हैं और लिवाल कम हैं जिससे तेल कीमतों पर दबाव है।

उन्होंने बताया कि पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली की कीमत 100 रुपये घटकर 6,400 रुपये तथा पामोलीन (कांडला) की कीमत 100 रुपये की हानि दर्शाती 5,700 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। कच्चा पाम तेल एक्स-कांडला के भाव गिरावट के साथ 4,900 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये।

अन्य सभी खाद्य एवं अखाद्य तेलों के थोक भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

शनिवार को बंद भाव (प्रति क्विन्टल) इस प्रकार रहे... सरसों बीज- 4,050 से 4,095 रुपये

मूंगफली- 4,400 से 4,600 रुपये

वनस्पति घी (15 लीटर टिन) 1,000 से 1,200 रुपये

खाद्य तेल: मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,350 रुपये

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन) दिल्ली- 1,655 से 1,705 रुपये

सरसों एक्सपेलर (दादरी)- 8,320 रुपये,

सरसों पक्की घानी- 1,300 से 1,550 रुपये (प्रति टिन),

सरसों कच्ची घानी- 1,560 से 1,660 रुपये (प्रति टिन),

तिल तेल मिल डिलीवरी- 11,000 से 19,000 रुपये,

सोयाबीन रिफाइंड दिल्ली- 7,920 रुपये,

सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी (इंदौर)- 7,620 रुपये,

सोयाबीन डीगम (कांडला)- 6,950 रुपये,

कच्चा पामतेल (सीपीओ)एक्स कांडला- 4,900 रुपये,

बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 6,700 रुपये,

पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली- 6,400 रुपये,

पामोलीन (कांडला)- 5,700 रुपये,

नारियल तेल- 2,620 - 2,820 रुपये,

अखाद्य तेल:

अलसी- 8,900 रुपये,

अरंडी- 10,800 से 11,000 रुपये और

नीम- 8,950 से 9,000 रुपये।

खल: मक्का खल- 2,700 रुपये।

Web Title: Oil prices slow down in spot market due to rupture in futures trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे