विदेश में गिरावट से तेल-तिलहनों के भाव टूटे

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:30 IST2021-11-09T20:30:46+5:302021-11-09T20:30:46+5:30

Oil-oilseeds prices broken due to fall abroad | विदेश में गिरावट से तेल-तिलहनों के भाव टूटे

विदेश में गिरावट से तेल-तिलहनों के भाव टूटे

नयी दिल्ली, नौ नवंबर बिनौला, मूंगफली की नयी फसल की आवक शुरू होने के साथ भाव टूटने और मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट के बीच मंगलवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों, सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन सहित लगभग सभी तेल-तिलहन के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। बाकी अन्य तेल-तिलहनों के भाव पूर्ववत बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल 0.2 प्रतिशत की तेजी है।

उन्होंने कहा कि देश की विभिन्न मंडियों में बिनौला और मूंगफली की आवक शुरू हो चुकी है लेकिन दाम टूटने की वजह से बिनौला तेल और मूंगफली तेल-तिलहन के भाव हानि के साथ बंद हुए।

जयुपर हाजिर मंडी में सरसों का भाव 8,850 रुपये से घटाकर 8,625 रुपये क्विंटल (अधिभार सहित) कर दिया गया जिससे बाकी जगहों पर भी सरसों कीमत पर दबाव कायम हो गया। इससे सरसों तेल-तिलहन में गिरावट आई।

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सोयाबीन की आवक कम हो गई है जहां ऊंचे भाव पर अपनी उपज बेच चुके किसान अब कम कीमत पर अपना माल बेचने से कतरा रहे हैं। लेकिन पहले के मुकाबले सोयाबीन के भाव लगभग आधे रह गये हैं जो इसके तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण है।

सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट की वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में हानि दर्ज हुई।

सूत्रों ने कहा कि सरसों के रिफाइंड बनाने पर सरकार को अंकुश लगाना होगा तथा भविष्य में सरसों की किल्लत न हो इसके लिए उसे सहकारी संस्थाओं की खरीद के माध्यम से स्थायी रूप ये सरसों तिलहन का 5-10 लाख टन का स्टॉक बनाकर रखना चाहिये क्योंकि सरसों जल्दी खराब नहीं होती और इसका कोई विकल्प नहीं है। इसके अलावा सरसों का वायदा कारोबार खोला नहीं जाना चाहिये।

बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,600 - 8,625 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,000 - 6,085 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,550 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,985 - 2,110 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,645 -2,685 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,735 - 2,845 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,350 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,000 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,800

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,050 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,850 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,700 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,600 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 5,450 - 5,550, सोयाबीन लूज 5,250 - 5,350 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 3,825 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil-oilseeds prices broken due to fall abroad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे