नयी दिल्ली, 27 अप्रैल विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली और सीपीओ सहित विभिन्न तेल तिलहन कीमतों में सुधार दर्ज किया गया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में पांच प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में लगभग छह प्रतिशत की तेजी के बीच खाद्य तेलों की स्थानीय और निर्यात मांग से विभिन्न तेल तिलहन कीमतों में सुधार आया।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच विदेशों में हल्के तेलों की मांग काफी बढ़ी है। इस बीच कांडला बंदरगाह पर आयातित तेल सोयाबीन डीगम का भाव बढ़कर 1,380 डॉलर प्रति टन हो गया। जबकि कच्चे पॉम तेल (सीपीओ) का भाव बढ़कर 1,240 डॉलर प्रति टन हो गया है। इस प्रकार देशी तेल सरसों का भाव सोयाबीन डीगम से 10 रुपये प्रति किलो कम बैठता है। सूत्रों ने कहा कि आयातित तेलों के मुकाबले सरसों में पड़ता सस्ता है और इसमें किसी अन्य तेल की मिलावट नहीं हो रही है। सरसों की घरेलू मांग बढ़ने से सरसों तेल तिलहन कीमतों में पर्याप्त सुधार आया।
स्थानीय मांग के कारण सोयाबीन तेल- तिलहन कीमतों में भी पर्याप्त लाभ दर्ज हुआ। निर्यात के साथ साथ स्थानीय मांग की वजह से मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में भी अच्छा लाभ दर्ज हुआ। सीपीओ, पामोलीन तेल की कीमतें भी लाभ दर्शाती बंद हुई।
अन्य तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 7,100 - 7,150 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना - 6,485 - 6,530 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,800 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,525 - 2,585 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,165 -2,245 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,345 - 2,375 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,000 - 18,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,500 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,200 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,350 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,400 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,750 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,250 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,200 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन दाना 7,200 - 7,300 रुपये: सोयाबीन लूज 7,100 - 7,150 रुपये
मक्का खल 3,800 रुपये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।