ऑयल इंडिया का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 504 करोड़ रुपये पहुंचा

By भाषा | Updated: November 10, 2021 20:18 IST2021-11-10T20:18:51+5:302021-11-10T20:18:51+5:30

Oil India's second quarter net profit doubles to Rs 504 crore | ऑयल इंडिया का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 504 करोड़ रुपये पहुंचा

ऑयल इंडिया का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 504 करोड़ रुपये पहुंचा

नयी दिल्ली, 10 नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लि. (ओआईएल) का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में दोगुना होकर 504.46 करोड़ रुपये या 4.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 238.95 करोड़ रुपये या 2.20 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा कमाया था।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान तेल और गैस कीमतों में बढ़ोतरी से उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी को दूसरी तिमाही में प्रत्येक बैरल कच्चे तेल के उत्पादन पर 71.35 डॉलर प्राप्त हुए। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को प्रत्येक बैरल पर 42.74 रुपये प्राप्त हुए थे।

इस दौरान कंपनी का तेल उत्पादन 7.6 लाख टन पर स्थिर रहा। वहीं प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1.78 प्रतिशत बढ़ गया।

तिमाही के दौरान कंपनी का कारोबार बढ़कर 3,678.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,281.12 करोड़ रुपये रहा था।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,012.40 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 9.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

ओआईएल के निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिए 3.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil India's second quarter net profit doubles to Rs 504 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे