एनटीपीसी ने छह राज्यों, दो केद्र शासित प्रदेशों को बकाया भुगतान के लिये नोटिस भेजा
By भाषा | Updated: January 7, 2021 23:29 IST2021-01-07T23:29:33+5:302021-01-07T23:29:33+5:30

एनटीपीसी ने छह राज्यों, दो केद्र शासित प्रदेशों को बकाया भुगतान के लिये नोटिस भेजा
नयी दिल्ली, सात जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने बृहस्पतिवार को बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है।
सूत्र ने यह जानकारी देते हुये कहा कि नोटिस में एनटीपीसी ने यह भी साफ किया है कि बकाया भुगतान नहीं होने पर वह बिजली आपूर्ति बंद करने या उसे सीमित करने के लिये बाध्य होगी।
सूत्र ने कहा कि जिन राज्यों को नोटिस भेजे गये, उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, सिक्किम और तेलंगाना तथा केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू कश्मीर और पुडुचेरी शामिल हैं।
कंपनी ने नोटिस में कहा है, ‘‘भुगतान में चूक होने पर एनटीपीसी के पास बिजलीघरों से बिजली की आपूर्ति बंद करने या उसमें कमी लाने का अधिकार है।’’
एनटीपीसी उन सभी वितरण कंपनियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है, जिनके बकाया भुगतान के लिये समयसीमा पार कर गयी है।
सूत्र ने कहा, ‘‘पहले चरण मे साख पत्र को भुनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अगर साख पत्र नहीं रखा गया है, वितरण कपनियां बिजली नहीं ले सकती।’’
सूचना के अनुसार एनटीपीसी का वितरण कंपनियो पर 19,216 करोड़ रुपये का बकाया है।
इसके अलावा अन्य केंद्रीय विद्युत उपक्रमों में एनएलसी इंडिया का 6,932 करोड़ रुपये, दामोदर घाटी निगम का 6,238.03 करोड़ रुपये, एनएचपीसी का 3,223.88 करोड़ रुपये तथा टीएचडीसी इंडिया का 2,085.06 करोड़ रुपये बकाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।