एनटीपीसी ने अपनी तीन कंपनियों के विनिवेश से 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई

By भाषा | Updated: October 3, 2021 21:00 IST2021-10-03T21:00:37+5:302021-10-03T21:00:37+5:30

NTPC plans to raise Rs 15,000 crore from disinvestment of its three companies | एनटीपीसी ने अपनी तीन कंपनियों के विनिवेश से 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई

एनटीपीसी ने अपनी तीन कंपनियों के विनिवेश से 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई

नयी दिल्ली तीन अक्टूबर सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने अपनी सहायक इकाइयों एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (आरईएल), नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (नीपको) और एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम (एनवीवीएनएल) के विनिवेश के जरिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

सूत्रों ने बताया कि 15,000 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस योजना के तहत इन तीनों कंपनियों को सूचीबद्ध करने के अलावा एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी लिमिटेड (एनएसपीसीएल) में हिस्सेदारी भी बेची जाएगी।

एनएसपीसीएल, एनटीपीसी और सेल की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जिसे आठ फरवरी 1999 को गठित किया गया था। इसका गठन दुर्गापुर, राउरकेला और भिलाई में स्थित सेल के इस्पात संयंत्रों के लिए कैप्टिव बिजली संयंत्रों के स्वामित्व और संचालन के लिए किया गया था।

सूत्र के अनुसार 15,000 करोड़ रुपये की विनिवेश योजना कंपनी द्वारा विद्युत मंत्रालय के साथ तय किए गए लक्ष्यों के अनुरूप है, जिसके तहत एनटीपीसी आरईएल, नीपको और एनवीवीएनएल को मार्च 2024 करने तक सूचीबद्ध करने की योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC plans to raise Rs 15,000 crore from disinvestment of its three companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे