एनटीपीसी ने पश्चिम एशिया, दूसरे क्षेत्रों के बंदरगाहों पर फ्लाई ऐश की बिक्री के लिए निविदा जारी की

By भाषा | Updated: July 4, 2021 18:41 IST2021-07-04T18:41:52+5:302021-07-04T18:41:52+5:30

NTPC floats tender for sale of fly ash at ports in West Asia, other regions | एनटीपीसी ने पश्चिम एशिया, दूसरे क्षेत्रों के बंदरगाहों पर फ्लाई ऐश की बिक्री के लिए निविदा जारी की

एनटीपीसी ने पश्चिम एशिया, दूसरे क्षेत्रों के बंदरगाहों पर फ्लाई ऐश की बिक्री के लिए निविदा जारी की

नयी दिल्ली, चार जुलाई सरकारी ताप विद्युत कंपनी एनटीपीसी ने फ्लाई ऐश 100 प्रतिशत इस्तेमाल की अपनी कोशिश के तहत पश्चिम एशिया और दूसरे क्षेत्रों के नामित बंदरगाहों पर फ्लाईऐश की बिक्री के लिए रुचि-पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए हैं।

एनटीपीसी लि. ने एक बयान में कहा कि निविदाएं एक जुलाई, 2021 से25 जुलाई, 2021 तक दी जा सकती हैं।

एनटीपीसी के लिए फ्लाई ऐश का इस्तेमाल एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है। फ्लाई ऐश कोयले से बिजली में पैदा होता है। यह सीमेंट, कंक्रीट, कंक्रीट के उत्पाद, ईंट, टाइल आदि के विनिर्माण के लिए काफी अच्छा होता है।

फ्लाई ऐश के ईंटों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी ने अपने कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में फ्लाई ऐश ईंट विनिर्माण संयंत्र स्थापित किए हैं। इन ईंटों का इस्तेमाल खासतौर पर संयंत्रों और साथ ही शहरी निर्माण में भी किया जाता है।

कंपनी के विनिर्माण संयंत्रों में औसतन वार्षिक रूप से छह करोड़ फ्लाई ऐश ईंटों का विनिर्माण किया जा रहा है।

पिछले पांच वर्षों में देश में फ्लाई ऐश के इस्तेमाल में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC floats tender for sale of fly ash at ports in West Asia, other regions

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे