एनएसटीएफडीसी ने पूर्वोत्तर राज्यों के 53 सफल आदिवासी उद्यमियों को सम्मानित किया
By भाषा | Updated: October 22, 2021 11:39 IST2021-10-22T11:39:41+5:302021-10-22T11:39:41+5:30

एनएसटीएफडीसी ने पूर्वोत्तर राज्यों के 53 सफल आदिवासी उद्यमियों को सम्मानित किया
कोहिमा, 22 अक्टूबर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसटीएफडीसी) ने पूर्वोत्तर राज्यों के 53 सफल आदिवासी उद्यमियों को विभिन्न उद्यमिता उपक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया है।
एनएसटीएफडीसी, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीनस्थ शीर्ष संगठन है जो अनुसूचित जनजातियों के आर्थिक विकास के लिए काम करता है।
इन उद्यमियों को बृहस्पतिवार को आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।
इन 53 उद्यमियों ने अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा में विभिन्न वर्गों में सफलतापूर्वक व्यापार इकाइयां और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) स्थापित किए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।