नोवार्तिस इंडिया की चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़कर 9.7 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: June 17, 2021 09:53 PM2021-06-17T21:53:10+5:302021-06-17T21:53:10+5:30

Novartis India Q4 net profit up 43 percent to Rs 9.7 crore | नोवार्तिस इंडिया की चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़कर 9.7 करोड़ रुपये

नोवार्तिस इंडिया की चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़कर 9.7 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 17 जून दवा कंपनी नोवार्तिस इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़कर 9.7 करोड़ रुपये हो गया।

नोवार्तिस इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6.78 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

कंपनी की परिचालन आय 2020-21 की चौथी तिमाही में 99.29 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 93.7 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि 2020-21 की चौथी तिमाही में कुल खर्च 89.66 करोड़ रुपये रहा, जो 2019-20 की इसी तिमाही में 88.09 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में, कंपनी का शुद्ध मुनाफा दो गुना बढ़कर 20.9 करोड़ रुपये हो गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में यह 10.08 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2020-21 में परिचालन आय 381.35 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2019-20 में 438.25 करोड़ रुपये थी।

नोवार्तिस इंडिया ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष के लिए पांच रुपये के प्रति शेयर के लिए 200 प्रतिशत यानी 10 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Novartis India Q4 net profit up 43 percent to Rs 9.7 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे