Nova Agritech IPO: 37 प्रतिशत के उछाल के साथ बाजार में सूचीबद्ध, नोवा एग्रीटेक की धांसू शुरुआत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 31, 2024 11:30 AM2024-01-31T11:30:45+5:302024-01-31T11:31:31+5:30

Nova Agritech IPO: नोवा एग्रीटेक के आंरभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 109.36 गुना अभिदान मिला था।

Nova Agritech IPO Nova Agritech stock lists at 37% premium to IPO price shares opened at Rs 56 on tNSE and Rs 56 on BSE against an issue price of Rs 41 | Nova Agritech IPO: 37 प्रतिशत के उछाल के साथ बाजार में सूचीबद्ध, नोवा एग्रीटेक की धांसू शुरुआत

file photo

Highlightsविदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के बिकवाल रहने से घरेलू बाजारों ने बुधवार को मंद शुरुआत की।आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 39-41 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।मूल्य 41 रुपये से करीब 37 प्रतिशत के उछाल के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए।

Nova Agritech IPO: नोवा एग्रीटेक लिमिटेड के शेयर निर्गम मूल्य 41 रुपये से करीब 37 प्रतिशत के उछाल के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 36.58 प्रतिशत चढ़कर 56 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में यह 43.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58.79 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर शेयर ने 34.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55 रुपये पर शुरुआत की। नोवा एग्रीटेक के आंरभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 109.36 गुना अभिदान मिला था। कृषि उत्पाद विनिर्माता कंपनी के 143.81 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 39-41 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के बिकवाल रहने से घरेलू बाजारों ने बुधवार को मंद शुरुआत की।

लेकिन बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिवाली से उन्होंने वापसी कर ली। निवेशक इस सप्ताह अंतरिम बजट और अमेरिकी फेडरल के ब्याज दर पर फैसला करने जैसी प्रमुख घोषणाओं से पहले सतर्क हैं। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 243.07 अंक गिरकर 70,896.83 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 73.25 अंक फिसलकर 21,448.85 पर पहुंच गया।

हालांकि, बाद में दोनों सूचकांकों ने वापसी की और सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 146.33 अंक बढ़कर 71,286.23 अंक पर और निफ्टी 58.25 अंक चढ़कर 21,580.35 अंक पर कारोबार करने लगा। सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में पांच प्रतिशत की गिरावट आई।

टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों को भी नुकसान हुआ। टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी आई। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को अधिकतर नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,970.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Web Title: Nova Agritech IPO Nova Agritech stock lists at 37% premium to IPO price shares opened at Rs 56 on tNSE and Rs 56 on BSE against an issue price of Rs 41

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे