नार्दर्न कोलफील्ड्स ने सौर परियोजना लगाने के लिये एनटीपीसी के साथ समझौता किया

By भाषा | Updated: September 23, 2021 20:12 IST2021-09-23T20:12:31+5:302021-09-23T20:12:31+5:30

Northern Coalfields ties up with NTPC to set up solar project | नार्दर्न कोलफील्ड्स ने सौर परियोजना लगाने के लिये एनटीपीसी के साथ समझौता किया

नार्दर्न कोलफील्ड्स ने सौर परियोजना लगाने के लिये एनटीपीसी के साथ समझौता किया

नयी दिल्ली, 23 सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी अनुषंगी नार्दर्न कोलफील्ड्स लि. (एनसीएल) ने मध्य प्रदेश में 50 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना लगाने को लेकर बिजली कंपनी एनटीपीसी के साथ समझौता किया है।

कोल इंडिया ने एक बयान में कहा कि एनसीएल की यह जमीन से ऊपर उठाकर (ग्राउंड माउन्टेड) लगायी जाने वाली पहली सौर परियोजना है। परियोजना के लिये परामर्शदाता एनटीपीसी ने पूर्व-बोली तिथि सात अक्टूबर तय की है। निविदा खुलने की तारीख 22 अक्टूबर है।

बयान के अनुसार, ‘‘हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत कोल इंडिया लि. की इकाई नार्दर्न कोलफील्ड्स लि. ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में कंपनी के निगाही कोयला खदान के पास 50 मेगावाट क्षमता का सौर संयंत्र लगाने को लेकर एनटीपीसी के साथ गठजोड़ किया है।’’

कोल इंडिया और एनटीपीसी की संयुक्त उद्यम सीआईएल एनटीपीसी ऊर्जा प्राइवेट लि. (सीएनयूपीएल) परियोजना को लेकर समन्वय करेगी। कंपनी ने एक साल की समयसीमा में परियोजना पूरा होने का भरोसा जताया है।

उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया ने 2023-24 तक 3,000 मेगावाट सौर बिजली उत्पादन और कार्बन उत्सर्जन के मामले में शुद्ध रूप से शून्य स्तर हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Northern Coalfields ties up with NTPC to set up solar project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे