गैर खाद्य बैंक रिण में अप्रैल में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि: रिजर्व बैंक

By भाषा | Updated: May 31, 2021 20:38 IST2021-05-31T20:38:46+5:302021-05-31T20:38:46+5:30

Non-food bank loans up 5.7 per cent in April: RBI | गैर खाद्य बैंक रिण में अप्रैल में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि: रिजर्व बैंक

गैर खाद्य बैंक रिण में अप्रैल में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि: रिजर्व बैंक

मुंबई, 31 मई भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े के मुताबिक गैर खाद्य बैंक रिण में अप्रैल 2021 में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि पिछले साल इसी महीने में यह वृद्धि 6.7 प्रतिशत थी।

रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार को जारी अलग-अलग क्षेत्रों को दिए गए बैंक रिण के आंकड़े के मुताबिक अप्रैल 2021 में कृषि एवं संबंधित गतिविधियों के लिए दिए गए रिण में 11.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी जो अप्रैल 2020 मे 4.7 प्रतिशत थी।

अप्रैल 2020 में उद्योग को दिए गए रिण में 0.4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी जो अप्रैल 2020 में 1.7 प्रतिशत थी।

हालांकि अप्रैल 2021 में मध्य आकार के उद्योगों के रिण में 43.8 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसमें 6.4 प्रतिशत की कमी हुई थी।

अप्रैल 2021 में सूक्ष्म और लघु उद्योगों के रिण में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी जबकि अप्रैल 2020 में इसमें 2.2 प्रतिशत की कमी हुई थी। वहीं बड़े उद्योगों के रिण में 1.9 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी जबकि एक साल पहले इसमें 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

अप्रैल 2021 में सेवा क्षेत्र के रिण में 1.2 प्रतिशत की कमी आयी जो एक साल पहले 10.6 प्रतिशत थी। वहीं व्यापार वर्ग के रिण में इस दौरान 10.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी जो एक साल पहले 8.7 प्रतिशत थी।

आंकड़े के मुताबिक अप्रैल 2021 में निजी रिण में 12.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी जबकि एक साल पहले इसमें 12.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Non-food bank loans up 5.7 per cent in April: RBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे