नोकिया 5जी संबंधी शोध को बढ़ावा देने के लिए 10,000 नौकरियों की कटौती करेगी

By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:01 IST2021-03-16T20:01:28+5:302021-03-16T20:01:28+5:30

Nokia to cut 10,000 jobs to promote 5G research | नोकिया 5जी संबंधी शोध को बढ़ावा देने के लिए 10,000 नौकरियों की कटौती करेगी

नोकिया 5जी संबंधी शोध को बढ़ावा देने के लिए 10,000 नौकरियों की कटौती करेगी

हेलसिंकी (फिनलैंड), 16 मार्च (एपी) वायरलेस नेटवर्क क्षेत्र की कंपनी नोकिया ने कहा है कि वह 10,000 नौकरियों या अपने कुल कर्मचारियों के 10 प्रतिशत के हिस्से की कटौती करेगी, ताकि खर्चों में कमी की जा सके।

गौरतलब है कि कंपनी ने 5जी प्रौद्योगिकी के प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत करने और शोध तथा विकास (आरएंडडी) कार्यों के लिए काफी निवेश किया है।

नोकिया ने कहा कि पुनर्गठन का मतलब है कि अगले दो वर्षों के दौरान कर्मचारियों की संख्या घटकर 80-85 हजार तक रह सकती है। इससे 2023 तक खर्चों में 71.5 अरब डॉलर की कमी आ सकती है।

कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह कटौती किन देशों या भौगोलिक क्षेत्रों में की जाएगी, लेकिन कहा कि यह कटौती उसकी मुख्य व्यावसायिक इकाइयों में की जाएगी।

नोकिया के सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने एक बयान में कहा, ‘‘यह फैसला, जो हमारे कर्मचारियों को प्रभावित कर सकता है, उसे जल्दबाजी में नहीं लिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टिकाऊ रूप से दीर्घकालिक प्रदर्शन के लिए सही सेटअप और क्षमताएं सुनिश्चित करना जरूरी है।’’

कंपनी ने कहा कि अपेक्षित बचत से आरएंडडी में निवेश बढ़ाया जाएगा तथा भविष्य की क्षमताओं और वेतन से संबंधित लागतों में बढ़ोतरी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nokia to cut 10,000 jobs to promote 5G research

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे