Noida News: जल्दी कीजिए!, आपके पास 24 घंटे का वक्त, पानी का बकाया बिल नहीं किया जमा तो कट जाएगा कनेक्शन, 5000 बकायेदारों पर 34 करोड़ रुपये का बिल बकाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 30, 2024 12:01 PM2024-03-30T12:01:03+5:302024-03-30T12:02:06+5:30

Noida News: पिछले साल 26 दिसंबर की बोर्ड बैठक में पानी के बिल का भुगतान नहीं करने वाले आवासीय, संस्थागत, आईटी, औद्योगिक, बिल्डर्स, व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग आवंटियों के लिए ‘एकमुश्त समाधान योजना’ को मंजूरी की गई थी, जिसकी अवधि एक जनवरी से 31 मार्च है।

Noida News Hurry up! you have 24 hours time outstanding water bill is not paid then connection disconnected 5000 defaulters outstanding bill of Rs 34 crore | Noida News: जल्दी कीजिए!, आपके पास 24 घंटे का वक्त, पानी का बकाया बिल नहीं किया जमा तो कट जाएगा कनेक्शन, 5000 बकायेदारों पर 34 करोड़ रुपये का बिल बकाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsजमा कराने वालों को 40, फरवरी में 30 और 31 मार्च तक जमा कराने वालों को 20 फीसदी छूट दिए जाने का प्रावधान है।पांच हजार से अधिक आवंटियों ने बकाया जमा नहीं कराया है और अंतिम तिथि 31 मार्च है।इसके बाद से कनेक्शन काटे जाएंगे।

Noida News: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण क्षेत्र के निवासियों के लिए ‘एकमुश्त समाधान योजना’ के तहत पानी का बकाया बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसके बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार पांच हजार से अधिक बकायेदारों पर 34 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 26 दिसंबर की बोर्ड बैठक में पानी के बिल का भुगतान नहीं करने वाले आवासीय, संस्थागत, आईटी, औद्योगिक, बिल्डर्स, व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग आवंटियों के लिए ‘एकमुश्त समाधान योजना’ को मंजूरी की गई थी, जिसकी अवधि एक जनवरी से 31 मार्च है।

अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत जनवरी में बकाया जमा कराने वालों को 40, फरवरी में 30 और 31 मार्च तक जमा कराने वालों को 20 फीसदी छूट दिए जाने का प्रावधान है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एन.जी. ने कहा, ‘‘ अभी भी पांच हजार से अधिक आवंटियों ने बकाया जमा नहीं कराया है और अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसके बाद से कनेक्शन काटे जाएंगे।’’

Web Title: Noida News Hurry up! you have 24 hours time outstanding water bill is not paid then connection disconnected 5000 defaulters outstanding bill of Rs 34 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे