किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने नहीं दिया इस्तीफा : एक्सिस बैंक

By भाषा | Updated: July 14, 2021 23:13 IST2021-07-14T23:13:36+5:302021-07-14T23:13:36+5:30

No senior official has resigned: Axis Bank | किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने नहीं दिया इस्तीफा : एक्सिस बैंक

किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने नहीं दिया इस्तीफा : एक्सिस बैंक

नयी दिल्ली 14 जुलाई निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने बुधवार को कहा कि बैंक के कार्यकारी निदेशकों राजेश दहिया और चरणजीत सिंह समेत किसी भी अधिकारी ने इस्तीफा नहीं दिया है।

बैंक ने उसके वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे से संबंधित सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को लेकर शेयर बाजार से कहा, ‘‘इस मामले में हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह सूचना तथ्यात्मक रूप से गलत है। हम इस तरह के बयानों का पूर्ण रूप से खंडन करते हैं।’’

एक्सिस बैंक ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इस तरह की अफवाहे बैंक की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और शेयर बाजार को गुमराह करने के मकसद से फैलाई गई हैं।’’

बैंक की नयी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार दहिया बैंक के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट केंद्र) हैं तथा सिंह मुख्य ऑडिट कार्यकारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No senior official has resigned: Axis Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे