मानसून सत्र: शेयर मार्केट पर दिखा अविश्वास प्रस्ताव का असर, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 19, 2018 19:38 IST2018-07-19T19:38:51+5:302018-07-19T19:38:51+5:30

संसद के सदन लोकसभा में अस्वीकार प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद घरेलू बाजार में जोर का झटका लगा है। पहले ही दिन सेंसेक्स ऊपरी स्तरों 422 अंक टूटकर 36,373.44  तक गिर गया है।

No-Confidence Motion Parliament Monsoon Session stock market updates | मानसून सत्र: शेयर मार्केट पर दिखा अविश्वास प्रस्ताव का असर, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

मानसून सत्र: शेयर मार्केट पर दिखा अविश्वास प्रस्ताव का असर, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

नई दिल्ली, 19 जुलाई:   इस साल के संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। पहले ही दिन विपक्ष सहित कई पार्टियों ने लोकसभा स्पीकर के सामने अविश्वास प्रस्ताव रखा था। जिसमें से लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (पीडीपी) की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकर किया है।

संसद के सदन लोकसभा में अस्वीकार प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद घरेलू बाजार में जोर का झटका लगा है। पहले ही दिन सेंसेक्स ऊपरी स्तरों 422 अंक टूटकर 36,373.44  तक गिर गया है। वहीं, निफ्टी में भी गिरवाट देखने को मिली। 

मॉनसून सत्र के पहले ही दिन का असर बंबई स्टॉक एक्सचेंज पड़ा। खबरों के मुताबिक  निफ्टी पर आईटी शेयरों में खरीददारी रही है।  निफ्टी भी 66 अंकों की तेजी के साथ 11074 के स्तर पर खुला था। कारोबार के दौरान इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज ऑटो, कॉरपोरेशन बैंक और रैलीज सहित कई और कंपनियों में तेजी रही है। वहीं, वकरांगी, यूपीएल, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, ल्यूपिन, वेदांता, अशोक लेलैंड, हाथवे, पराग मिल्क और रिलायंस कैपिटल में गिरावट रही है। वहीं, मेटल इंडेक्स करीब 400 अंक टूटकर 11,857.27 पर बंद हुआ। 

वहीं पैसे की बता की जाए तो मानसून के पहले दिन रुपए की शुरुआत मजबूती से हुई। फॉरेक्स मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 68.42 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। बता दें कि इससे पहले 12 पैसे मजबूत होकर 68.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: No-Confidence Motion Parliament Monsoon Session stock market updates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे