लाइव न्यूज़ :

नीति आयोग ने अनुबंध लागू कराने के मुद्दे पर ठोस नीति सुझाव के लिये बनाएं कार्यबल

By भाषा | Updated: March 22, 2021 22:05 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 22 मार्च नीति आयोग ने सोमवार को कहा कि उसने अनुबंधों को लागू करने के साथ-साथ प्रभावी सुलह व्यवस्था को लेकर नीतिगत रूपरेखा मामले में सुझावों के लिये दो कार्यबल गठित किये हैं।

अनुबंध के मामले में निजी पक्षों और सरकार के बीच विवादों के तेजी से समाधान के बारे में उपाय सुझाने के लिये एक कार्यबल की अध्यक्षता नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत करेंगे।

आधिकारिक बयान के अनुसार कांत की अगुवाई वाला कार्यबल के नियम एवं शर्तों में अनुबंधों को लेकर सरकार (मंत्रालयों, केंद्रीय लोक उपक्रमों) और निजी ठेकेदारों/कंपनियों के बीच विवादों के तेजी से समाधान को लेकर प्रभावी सुलह के लिये दिशानिर्देश तैयार करना शामिल है।

कांत की अगुवाई वाला कार्यबल सुलह प्रक्रिया आदि में लागू होने वाली नीति, प्रक्रिया और संस्थागत उपायों के बारे में भी सुझाव देगा।

बयान के अनुसार कार्यबल मध्यस्थ और सुलह अधिनियम, 1996 के प्रासंगिक प्रावधानों की भी समीक्षा करेगा।

कार्यबल गठन के तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगा।

आयोग ने ट्वीट किया है, ‘‘सरकार और निजी इकाइयों के बीच अनुबंध संबंधी विवादों के तेजी से निपटान तथा कारोबार सुगमता के लिये नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की अध्यक्षता में कार्यबल का गठन किया गया है। समिति प्रभावी सुलह व्यवस्था को लेकर अपनी सिफारिशें देगी।’’

कांत की अगुवाई वाले कार्यबल के सदस्य डीपीआईआईटी (उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग) सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, विधि सचिव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव, नागर विमानन सचिव, बिजली सचिव, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा सचिव, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन हैं।

दूसरा कार्यबल अनुबंधों को लागू करने के बारे में नीतिगत रूपरेखा की सिफारिश करेगा। इसकी अगुवाई नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार करेंगे।

एक अन्य ट्वीट में उसने लिखा है, ‘‘निवेश में जोखिम धारणा को दूर करने और नीति के मामले में निश्चितता लाने के इरादे से अनुबंधों को क्रियान्वित करने के बारे में नीतिगत रूपरेखा की सिफारिशों को लेकर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में कार्यबल का गठन किया गया है।

इसमें आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, राजस्व सचिव, वाणिज्य सचिव के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बतौर सदस्य शामिल होंगे। कार्यबल अपने गठन के छह महीने के भीतर रिपोर्ट देगा।

आयोग के बयान के अनुसार कुमार की अगुवाई वाले कार्यबल के लिये निर्धारित नियम एवं शर्तों में वाणिज्यिक मामलों के निपटान को लेकर सभी राज्यों में जिला स्तर पर बड़े शहरों/संकुलों में जरूरी ढांचागत सुविधाओं के साथ पर्याप्त संख्या में वाणिज्यिक अदालतों का गठन और उसे परिचालन में लाने के बारे में सुझाव शामिल हैं।

आयोग ने यह भी कहा कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इसमें 2025 तक पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण की रूपरेखा के बारे में सुझाव दिया गया है।

रिपोर्ट में एथेनॉल के उत्पादन और आपूर्ति को लेकर सालाना आधार पर लक्ष्य का सुझाव दिया गया है। साथ ही इसके अनुरूप वाहनों के विनिर्माण और नियामकीय सुगमता की सिफारिश की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अगर मेरा बेटा पाकिस्तान से संबंध रखे, तो मैं उसे अस्वीकार कर दूँगा': हिमंत सरमा का बड़ा दावा

भारतMaharashtra civic polls: 29 नगर निकाय, 2,869 सीट, 3.84 करोड़ मतदाता और 15 जनवरी को मतदान, 23 दिसंबर से नामांकन शुरू, सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों में गठबंधन पर रार

भारतबिहार शीतलहरः पटना में 8वीं तक सभी विद्यालय 26 दिसंबर तक बंद, कक्षा नौवीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक

क्राइम अलर्टफर्जी रिश्तेदार बनकर शादी में जाना और माल पर हाथ साफ करना?, 32 लाख रुपये के 262 ग्राम सोने आभूषण जब्त, चोरी करने में माहिर महिला चोरनी?

कारोबारकचरे से बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन: ग्रेटर नोएडा बनेगा देश का ऊर्जा हब, हर दिन होगा एक टन उत्पादन

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारनई दरें 18 दिसंबर, 2025 से लागू, होम लोन 7.15 और कार लोन 7.50 प्रतिशत सालाना से शुरू, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने क्रिसमस और नए साल पर दी राहत

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबार01 जनवरी 2026 से कीमत में 2 प्रतिशत की वृद्धि, मर्सिडीज-बेंज इंडिया की घोषणा, हर तिमाही में बढ़ेंगे दाम?, यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट

कारोबारGold Rate Today: सोना रिकॉर्ड 1,38,381 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 2,16,596 रुपये प्रति किग्रा, रुपये 89.73 प्रति डॉलर और सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट

कारोबारक्रिसमस और नए साल से पहले राहत, ‘गिफ्ट सिटी’ में शराब सेवन में ढील, केवल फोटो दिखाकर जमकर छलाकाइये?