नीति आयोग ने कोविड संकट से निपटने के राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के उपायों पर पुस्तिका जारी की

By भाषा | Updated: November 25, 2020 20:12 IST2020-11-25T20:12:59+5:302020-11-25T20:12:59+5:30

NITI Aayog released booklet on measures of states, union territories to deal with Kovid crisis | नीति आयोग ने कोविड संकट से निपटने के राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के उपायों पर पुस्तिका जारी की

नीति आयोग ने कोविड संकट से निपटने के राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के उपायों पर पुस्तिका जारी की

नयी दिल्ली, 25 नवंबर नीति आयोग ने बुधवार को कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम और उसे फैलने से रोकने को लेकर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशें में अपनायी गयी गतिविधियों की जानकारी देने को लेकर पुस्तिका जारी की।

नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल और नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने पुस्तिका जारी की।

कांत ने पुस्तिका की भूमिका में कहा, ‘‘हमें महामारी से निपटने के लिये वैóश्विक गतिविधियों से काफी कुछ सीखना है, लेकिन हमने जो वास्तव में तौर-तरीकों को अपनाया, उस पर भी गौर करना महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘...इस प्रकार की सूचना, गतिविधियों के प्रसार से राज्य एक-दूसरे से सीखते हैं और उन्हें एक जैसी समस्या के समाधान के तलाशने में मदद मिलती है।’’

आयोग ने बयान में कहा कि उसने राज्यों से ई-मेल और टेलीफोन के जरिये उनसे उन गतिविधियों की जानकारी साझा करने का आग्रह किया जिसे वे कोविड-19 महामारी से निपटने और उसकी रोकथाम में उपयोगी और प्रभावी मानते हैं।

बयान के अनुसार पुस्तिका में गतिविधियों के बारे में जानकारी छह खंडों ...सार्वजनिक स्वास्थ्य और क्लिनिकल कदम, सरकारी प्रणाली, डिजिटल स्वास्थ्य, एकीकृत मॉडल, प्रवासियों और अन्य वंचित तबकों का कल्याण और अन्य गतिविधियों...में रखी गयी हैं।

बयान के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अपनायी गयी गतिविधियों में संक्रमित व्यक्तियों को पता लगाना, परीक्षण के लिये मोबाइल वैन का उपयोग तथा लोगों के घरों तक जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NITI Aayog released booklet on measures of states, union territories to deal with Kovid crisis

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे