निसान ने मांग पूरी करने के लिए चेन्नई संयंत्र में उत्पादन बढ़ाया

By भाषा | Updated: June 27, 2021 18:13 IST2021-06-27T18:13:29+5:302021-06-27T18:13:29+5:30

Nissan ramps up production at Chennai plant to meet demand | निसान ने मांग पूरी करने के लिए चेन्नई संयंत्र में उत्पादन बढ़ाया

निसान ने मांग पूरी करने के लिए चेन्नई संयंत्र में उत्पादन बढ़ाया

नयी दिल्ली 27 जून जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी निसान ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने वाहनों की मांग को पूरा करने के लिए चेन्नई स्थित अपने संयंत्र में उत्पादन तेज कर दिया है। कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोविड-19 के प्रकोप के कारण रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरएनएआईपीएल) के चेन्नई के ओरगडम स्थित संयंत्र में 26 से 30 मई तक उत्पादन पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी। कंपनी ने यह निर्णय श्रमिक संघों के संयंत्र को बंद करने की मांग पर किया था।

संयंत्र पर 31 मई से वापस उत्पादन का काम शुरू हो गया। हालांकि मद्रास उच्च न्यायालय ने चार जून को वाहन निर्माता से राज्य सरकार द्वारा उठाए गए मुद्दों का ध्यान रखते हुए संयंत्र में उत्पादन जारी रखने की अनुमति दी थी।

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘भारत में हाल ही में कोविड-19 मामलों में वृद्धि से उत्पन्न चुनौतियों के कारण रोक के बाद संचालन को सावधानीपूर्वक फिर से शुरू किया गया है। साथ ही संयंत्र में दूसरी पाली में भी काम हो रहा है ताकि उत्पादन को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने सरकारी अधिकारियों द्वारा अनिवार्य सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कर्मचारियों की भलाई के लिए कई उपाय लागू किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nissan ramps up production at Chennai plant to meet demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे