मोदी कैबिनेट ने भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के लॉन्च की मंजूरी दी, होगी देश की पहली कॉरपोरेट बॉन्ड ईटीएफ

By विनीत कुमार | Published: December 4, 2019 01:44 PM2019-12-04T13:44:39+5:302019-12-04T13:47:35+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस संबंध में बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि भारत बांड ईटीएफ से सरकारी कंपनियों, अन्य सरकारी संगठनों को अतिरिक्त धन मिलेगा।

Nirmala Sitharaman says Cabinet has given approval for the launch of Bharat Bond Exchange Traded Fund | मोदी कैबिनेट ने भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के लॉन्च की मंजूरी दी, होगी देश की पहली कॉरपोरेट बॉन्ड ईटीएफ

मोदी कैबिनेट ने भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के लॉन्च की मंजूरी दी, होगी देश की पहली कॉरपोरेट बॉन्ड ईटीएफ

Highlightsभारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को मोदी कैबिनेट की मंजूरीये देश की पहली कॉरपोरेट बॉन्ड ईटीएफ होगी, इससे सरकारी कंपनियों, अन्य सरकारी संगठनों को अतिरिक्त धन मिलेगा

नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के लॉन्च को मंजूरी दे दी। ये देश की पहली कॉरपोरेट बॉन्ड ईटीएफ होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस संबंध में बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि भारत बांड ईटीएफ से सरकारी कंपनियों, अन्य सरकारी संगठनों को अतिरिक्त धन मिलेगा।

फिलहाल सरकार की ओर से इस समय संचालित ईटीफ में निवशकों का पैसा चुनिंदा सरकारी कंपनियों के शेयरों में लगाया जाता है। ऐसे कोष के यूनिट शेयरबाजारों में खरीदे बेचे जा सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि इस ईटीएफ में सरकारी कंपनियों या किसी सरकारी संगठन द्वारा जारी किये गये बांड होंगे और इनका शेयर बाजारों में कारोबार किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसकी एक यूनिट का अंकित मूल्य एक हजार रुपये रखा जाएगा ताकि इसमें छोटे निवेशक भी निवेश कर सकें। सीतारमण ने कहा कि हर ईटीएफ की परिक्वता तिथि होगी। अभी इनके लिये तीन साल और 10 साल की दो परिपक्वता श्रेणियां होंगी। 

ईटीएफ के तहत इंडेक्स, सुरक्षा या कमोडिटी का प्रतिनिधित्व करने वाले तमाम प्रतिभूतियां होती है। ये शेयर बाजार में लिस्ट होती और वहां इन्हें खरीदा-बेचा जा सकता है। भारत बॉन्ड ईटीएफ भी कई बॉन्ड का संग्रह होगा जिसे सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज की ओर से जारी किया जाएगा और ये CPSE, CPSU, CPFI या अन्य सरकारी संगठन के बॉन्ड में निवेश करेगा।


(भाषा इनपुट)

Web Title: Nirmala Sitharaman says Cabinet has given approval for the launch of Bharat Bond Exchange Traded Fund

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे