एनएचपीसी ने 2020-21 के लिए सरकार को 249 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया
By भाषा | Updated: October 26, 2021 22:20 IST2021-10-26T22:20:50+5:302021-10-26T22:20:50+5:30

एनएचपीसी ने 2020-21 के लिए सरकार को 249 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार को 249.44 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया है।
बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार, एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एक के सिंह ने 26 अक्टूबर को केंद्रीय बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री को इस बारे में भुगतान सूचना सौंपी। इस मौके पर बिजली सचिव आलोक कुमार भी मौजूद थे।
इसके अलावा पांच मार्च, 2021 को कंपनी ने 890.85 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था। इस तरह बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने कुल 1,140.28 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।