आयकर भरने का नया पोर्टल सात जून से मोबाईल के लिए भी उपयुक्त

By भाषा | Updated: May 29, 2021 22:29 IST2021-05-29T22:29:14+5:302021-05-29T22:29:14+5:30

New portal for filing income tax is also suitable for mobile from June 7 | आयकर भरने का नया पोर्टल सात जून से मोबाईल के लिए भी उपयुक्त

आयकर भरने का नया पोर्टल सात जून से मोबाईल के लिए भी उपयुक्त

नयी दिल्ली 29 मई आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि सात जून को आयकर विवरण भरने के लिए एक नया पोर्टल इ-फाइलिंग 2.0 शुरू करेगा।

आयकर विभाग के अनुसार इसे मोबाईल के जरिये इस्तेमाल करना आसान होगा और इस पर पहले से भरे आयकर विवरण आईटीआर आयकर फॉर्म और सरल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँगी।

विभाग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आयकर विभाग सात जून 2021 को एक नया इ-फाइलिंग पोर्टल http://incometax.gov.in शुरू करेगा। यह पोर्टल वर्तमान http://incometaxindiaefiling.gov.in की जगह काम करेगा।

विभाग ने कहा है कि इस नए पोर्टल में एक नया मोबाईल एप भी होगा जिस पोर्टल पर करदाताओं को उपयोगकर्ता मैन्युअल और वीडियो क्लिप के जरिये हर कदम पर दिशा-निर्देश सुलभ होंगे।

विभाग ने कहा है कि नया पोर्टल पेश किये जाने से पहले एक से छह जून तक इ-फाइलिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। विभाग ने करदाताओं को सुझाव दिया है कि यदि उन्हें कोई जवाब या सेवा प्रात करनी है तो, इस तिथियों से पहले या बाद में अपना आवेदन करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New portal for filing income tax is also suitable for mobile from June 7

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे