ईपीएफओ में नए अंशधारकों की शुद्ध वृद्धि अक्टूबर में 56 प्रतिशत उछल कर 11.55 लाख रही

By भाषा | Updated: December 20, 2020 21:25 IST2020-12-20T21:25:46+5:302020-12-20T21:25:46+5:30

Net growth of new shareholders in EPFO jumped 56 percent to 11.55 lakhs in October | ईपीएफओ में नए अंशधारकों की शुद्ध वृद्धि अक्टूबर में 56 प्रतिशत उछल कर 11.55 लाख रही

ईपीएफओ में नए अंशधारकों की शुद्ध वृद्धि अक्टूबर में 56 प्रतिशत उछल कर 11.55 लाख रही

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की पीएफ योजना में अक्टूबर में शुद्ध रूप से 11.55 लाख नये लोग पंजीकृत हुए।यह पिछले वर्ष इसी माह की 7.39 लाख शुद्ध नयी प्रविष्टियों से 56 प्रतिशत अधिक है।

ये आंकड़े निजी क्षेत्र में नौकरियों की स्थिति का संकेत देत हैं।

श्रम मंत्रालय के बयान के मुताबिक अक्टूबर की शुद्ध नयी प्रविष्टियां इस साल सितंबर के 14.9 लाख के आंकड़े से कम है।

श्रम मंत्रालय के रविवार को जारी संशोधित आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अप्रैल में ईपीएफओ में पंजीकृत लोगों की संख्या शुद्ध रूप से 1,79,685 घटी थी। नवंबर में जारी आंकड़ों में अप्रैल की गिरावट 1,49,248 बतायी गयी थी।

इन आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019-20 में ईपीएफओ के अंशधारकों की संख्या में शुद्ध रूप से 78.58 लाख की वृद्धि हुई थी। इसी तरह सितंबर 2017-अक्टूबर 2020 तक नए अंशधारकों की संख्या में शुद्ध रूप से 1.94 करोड़ की वृद्धि दिखी ।

श्रम मंत्रलय के अनुसार इस वर्ष अक्टूबर में ईपीएफओ के 7.15 लाख नए सदस्य बने और इसके साथ 6.80 लाख सदस्य सदस्यता छोड़ने के बाद इसमें फिर से शामिल हुए । इस दौरान 2.40 अंशधारक ईपीएफओ से अलग हुए। इस तरह शुद्ध प्रविष्टियां 11.55 लाख रहीं।

इससे यह भी जाहिर होता है कि कोराना वायरस महामारी के गंभीर दौर और कड़ी सार्वजनिक पाबंदियों के समय नौकरी से निकलने बहुत से लोग काम पर फिर लौट रहे हैं।

ईपीएफओ नौकरियों के आंकड़े अप्रैल 2018 से हर महीने जारी कर रहा है। ये आंकड़े सितंबर 2017 से प्रारंभ शुरू अवधि के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Net growth of new shareholders in EPFO jumped 56 percent to 11.55 lakhs in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे