अपने कारखानों के पास पांच अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी नेस्ले इंडिया

By भाषा | Updated: May 24, 2021 16:30 IST2021-05-24T16:30:57+5:302021-05-24T16:30:57+5:30

Nestle India to set up oxygen plants in five hospitals near its factories | अपने कारखानों के पास पांच अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी नेस्ले इंडिया

अपने कारखानों के पास पांच अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी नेस्ले इंडिया

नयी दिल्ली, 24 मई एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया ने देश में अपने कारखानों के पास पांच अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की घोषणा की है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए कंपनी ने यह फैसला किया है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि वह पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक और गोवा में अपने कारखानों के पास अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की प्रक्रिया में है।

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण ने कहा कि कंपनी की टीम महामारी के दौरान ऐसे लोगों की मदद में जुटी है जिन्हें इसकी जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हमने चिकित्सा आपूर्ति मसलन वेंटिलेटर, मास्क, पीपीई किट, फेस शील्ड और ऑक्सीमीटर की आपूर्ति बढ़ाने में मदद की है।

नारायण ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए हमारी टीम पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक और गोवा में हमारे कारखानों के पास पांच अस्पातालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की प्रक्रिया में है।

उन्होंने कहा कि कंपनी अक्षय पात्रा कोविड-19 राहत ऑपरेशन में सहयोग जारी रखेगी। इसके जरिये अबतक 20 लाख से अधिक पके भोजन की आपूर्ति की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nestle India to set up oxygen plants in five hospitals near its factories

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे