कोविड निर्देशों के पालन करने को लेकर नेस्ले इंडिया और जियो में समझौता

By भाषा | Published: September 2, 2021 08:22 PM2021-09-02T20:22:04+5:302021-09-02T20:22:04+5:30

Nestle India and Jio agree to follow Kovid instructions | कोविड निर्देशों के पालन करने को लेकर नेस्ले इंडिया और जियो में समझौता

कोविड निर्देशों के पालन करने को लेकर नेस्ले इंडिया और जियो में समझौता

रोजमर्रा इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों के पालन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को लेकर रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। नेस्ले इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने एक 'फेस ऑफ होप' पहल शुरू की है। इसके तहत लोकप्रिय उत्पादों की पैकेजिंग पर 'मास्क पहनो' दिखाया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य पैकेजिंग और डिजिटल अभियान के जरिये 25 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचने और उन्हें प्रेरित करना है।’’ कंपनी ने कहा, ‘‘नई पैकेजिंग लोगों को मास्क लगाए रखने जैसी बुनियादी एहतियात का पालन करने के महत्व के बारे में लगातार याद दिलाएगी, ताकि अपने प्रियजनों को सुरक्षित और बेहतर कल के लिए ऐसा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।’’ नेस्ले इंडिया ने कहा कि जियोएंगेज एप्लिकेशन पर अभियान से जुड़ने और उसके बारे में गहराई से जानकारी दी गई है। इस अभियान के तहत जरुरी दिशा-निर्देशों का पालन करने का संकल्प लेने वाले प्रतिभागियों को एक जीबी डेटा का तत्काल इनाम प्रदान किया जाएगा। नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, ‘‘इस पहल के माध्यम से हम इस समय जागरूकता फैलाने के लिए अपने प्रतिष्ठित ब्रांडों जैसे कि मैगी, किटकैट, नेस्कैफे और एवरीडे का लाभ उठा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nestle India and Jio agree to follow Kovid instructions

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे