लाइव न्यूज़ :

वैश्विक स्तर पर कोविड रोधी टीके का उत्पादन तेजी से बढ़ाने के लिये परिवेश बनाने की जरूरत: गोयल

By भाषा | Updated: April 15, 2021 16:59 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये वैश्विक स्तर पर टीके का तेजी से उत्पादन बढ़ाने के लिये अनुकूल परिवेश सृजित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिये डब्ल्यूटीओ में बौद्धिक संपदा संरक्षण से संबंधित बाधाओं समेत सभी अवरोधों को अस्थायी तौर पर दूर किये जाने की आवश्यकता है।

गोयल ने कहा कि इस संदर्भ में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के 57 अन्य देशों के साथ कोविड-19 की रोकथाम और उपचार को लेकर बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यापार संबंधित पहलुओं (ट्रिप्स) से जुड़े समझौते के संबंधित प्रावधानों से अस्थायी और सीमित गुंजाइश में छूट का प्रस्ताव पेश किया है।

उन्होंने कहा कि इस छूट का मकसद औषधि कंपनियों को दिये गये संरक्षण को समाप्त करना नहीं है बल्कि इसके तहत केवल कोविड-19 टीके, संबद्ध दवाओं और उपचार पर जोर होगा।

मंत्री ने ‘कोविड-19 और टीका समानता: डब्ल्यूटीओ क्या योगदान कर सकता है? विषय पर आयोजित विश्व व्यापार संगठन के कार्यक्रम में बुधवार को कहा, ‘‘हमें न केवल टीके के लिये बल्कि इलाज और जांच समेत अन्य चिकित्सा उत्पादों के तेजी से वैश्विक स्तर पर उत्पादन बढ़ाने को लेकर माहौल सृजित करने की जरूरत है। इसके लिये कोविड-19 से जुड़े चिकित्सा उत्पादों के उत्पादन के रास्ते में बौद्धिक संपदा संरक्षण से जुड़े प्रावधानों समेत अन्य सभी बाधाओं को अस्थायी तौर पर हटाने की जरूरत है।’’

गोयल ने कहा कि सीमित लाइसेंस समझौतों की वजह से दुनिया पर्याप्त मात्रा में टीके का उत्पादन नहीं कर पा रही है।

उन्होंने कहा कि आपूर्ति में कमी को पूरा करने के लिये हमारे पास जो भी साधन है, उसका उपयोग टीके का अधिक-से-अधिक उत्पादन में किया जाना चाहिए। साथ ही कोविड-19 के इलाज से जुड़े चिकित्सा उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ाने के लिये भी उपाय टटोले जाने चाहिए।

गोयल ने कहा, ‘‘यह समय कदम उठाने का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतश्रीहरिकोटा से ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण, एलवीएम3-एम6 ने अब तक के सबसे भारी पेलोड के साथ भरी उड़ान

भारतAssam Violence: मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, सेना का फ्लैग मार्च, असम के कार्बी जिले में क्यों भड़की हिंसा; जानें अपडेट

कारोबारPetrol Diesel Price Today: टंकी फुल कराने से पहले चेक करें तेल के दाम, नई कीमतों की पूरी लिस्ट यहां

विश्वपुरानी पड़ती पीढ़ी से क्यों बढ़ने लगता है नई पीढ़ी का टकराव ?

भारतमहाराष्ट्र नगर परिषद-नगर पंचायत चुनावः भाजपा को 2431, शिवसेना को 1025 और राकांपा को 966 सीट, महायुति गठबंधन ने 4,422 सीट पर किया कब्जा, जानें कांग्रेस-आप-बसपा का हाल

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारManrega Name Changed: क्या सरकार को मजदूरों के पसीने की कद्र है?

कारोबारकचरे से बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन: ग्रेटर नोएडा बनेगा देश का ऊर्जा हब, हर दिन होगा एक टन उत्पादन

कारोबारनई दरें 18 दिसंबर, 2025 से लागू, होम लोन 7.15 और कार लोन 7.50 प्रतिशत सालाना से शुरू, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने क्रिसमस और नए साल पर दी राहत

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबार01 जनवरी 2026 से कीमत में 2 प्रतिशत की वृद्धि, मर्सिडीज-बेंज इंडिया की घोषणा, हर तिमाही में बढ़ेंगे दाम?, यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट